छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Weather Update अगले तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेगी जबरदस्त ठंड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 8:10 AM IST

Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. आने वाले कुछ दिन और ठंड का सितम जारी रहेगा. क्रिसमस के बाद ठंड और बढ़ सकती है. Chhattisgarh News

Chhattisgarh weather update
छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में ठंड बढ़ गई है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में इन दिनों लगातार उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाएं चलने के कारण न्यूनतम तापमान गिरने लगा है. सरगुजा संभाग में ठंड कहर बरपा रही है.अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास पहुंचा गया है. आने वाले दिनों में 1 से 3 डिग्री की गिरावट और दर्ज हो सकती है.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक जनकराम साहू ने बताया "छत्तीसगढ़ में उत्तर पश्चिम से लगातार ठंडी हवाएं चलने के कारण प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग में देखने को मिल रहा है. सरगुजा संभाग में शीत लहर चल रही है. दुर्ग और रायपुर में भी ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह घना कोहरा रहेगा. उसके बाद मौसम साफ होगा. आज का मौसम शुष्क रहेगा."


छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया.

देशभर में क्रिसमस की धूम, आयोजित की गई मध्यरात्रि प्रार्थना सभाएं
Taurus Horoscope 2024: जानिए वृषभ राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल

Rashifal : सप्ताह के पहले दिन इन राशियों को मिलेंगे इनकम के नए सोर्स



ABOUT THE AUTHOR

...view details