छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Weather Update 20 October: छत्तीसगढ़ में नवरात्रि के अंतिम दिनों में बारिश के आसार !

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 11:10 AM IST

Monsoon In Chhattisgarh 20 October दक्षिण पश्चिम मानसून की छत्तीसगढ़ में वापसी 13 अक्टूबर को हो गई है. लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से नवरात्रि के आखिरी दिनों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून अपने अंतिम चरण में है. लेकिन बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की वजह से मानसून का असर 22 से 25 अक्टूबर के बीच देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और बारिश होने के संकेत रायपुर मौसम विभाग ने दिये हैं. वहीं शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही तापमान में कोई खास बदलाव भी नहीं देखी गई है.

नवरात्रि के आखिरी दिनों में बारिश: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि "20 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी, हिन्द महासागर और अरब सागर में एक सिस्टम बना है. जिसके 5 का क्षेत्र बनने जा रहा है. इसकी वजह से 23 और 24 अक्टूबर के दौरान मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना है. लेकिन बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा."

Chhattisgarh Weather Update 16 October: छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी, नवरात्रि में भी गर्मी का एहसास, पारा 37 डिग्री के आसपास
Chhattisgarh Weather Update 17 October: आज शुष्क रहेगा मौसम, तीन दिनों बाद तापमान में मामूली गिरावट की संभावना
Heavy Rain Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट


छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:गुरुवार को रायपुर सिटी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.01 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Oct 20, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details