छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2023, 6:44 AM IST

Chhattisgarh Weather Update एक तरफ तमिलानाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में भयंकर ठंड पड़नी शुरू हो गई है. सरगुजा संभाग में पारा 6 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. Tamilnadu Red Alert

Chhattisgarh weather update
छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर: पिछले एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ में ठंड ने धीरे धीरे रफ्तार पकड़ ली है. उत्तर छत्तीसगढ़ के इलाके में इन दिनों कड़ाके की सर्दी और ठंड पड़ रही है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में शीतलहर से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. सोमवार को सरगुजा में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है. बलरामपुर में 7.3 डिग्री दर्ज किया गया. कोरिया में 9.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिर सकता है.

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया "मंगलवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा. इन दिनों प्रदेश में उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाएं चल रही है. इन हवाओं के चलने की वजह से प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग में देखने को मिल रहा है. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रह सकता है."Tamilnadu Red Alert

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री न्यूनतम तापमान 15 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 24.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 13 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया.heavy rain

भिलाई में डायरिया का कहर, 50 से ज्यादा मरीज मिले, हरकत में हेल्थ डिपार्टमेंट
दक्षिण तमिलनाडु बारिश के कहर से बेहाल, रेड अलर्ट अभी भी जारी
New Year Destination in Chhattisgarh: नए साल पर घूमने जाने का बना रहे प्लान तो छत्तीसगढ़ की वादियां कर रही इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details