छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021: मतदान संपन्न, सभी पार्टियों ने किया जीत का दावा

By

Published : Dec 20, 2021, 7:23 PM IST

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh urban body election 2021) में मतदान संपन्न हो गया है. वोटिंग खत्म होने के बाद सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही है (Voting complete all parties claimed victory).

Chhattisgarh urban body election 2021
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh urban body election 2021)में 10 जिलों के 15 निकायों में मतदान संपन्न हो गया. वोटिंग खत्म होते ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा (Voting complete all parties claimed victory) कर रही हैं. 15 नगरीय निकायों में चार नगर निगम हैं. इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव मतपत्रों के जरिए कराया गया है.

बीजेपी नेता अजय चंद्राकर

भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

मतदान खत्म होने के बाद पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Former Minister Ajay Chandrakar) ने कहा कि 15 निकायों में वोटिंग हुई. अभी मैं बिरगांव में हूं, धमतरी में भी 4 वार्ड में चुनाव हुए हैं. जिस जगह को मैं रिप्रेजेंट करता हूं. कर्मचारियों और निर्वाचन आयोग की इतनी कमजोर व्यवस्था मैंने कभी नहीं देखी. मतदाता सूची में फर्जी नाम जुड़े हैं. खैर, वो निर्वाचन आयोग की गलती है. अगर अधिकारी बिना आईडी के वोट डलवा रहा होगा, तो ये उसकी गलती है. यह पहला निर्वाचन आयोग है, जिसको स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा. एक भी अधिकारी आवेदन लेने के लिए मौजूद नहीं है किसी भी बूथ में. मैं सिर्फ यहां की बात नहीं कर रहा, सभी जगहों का यही हाल है. इस तरह के इलेक्शन करवाने से सिर्फ और सिर्फ तनाव फैलता है. बीजेपी नेता ने इस दौरान जीत नगरीय निकाय चुनाव में जीत का दावा किया है.

यह भी पढ़ेंःchhattisgarh municipal election 2021 : 15 निकायों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 को

कांग्रेस ने भी किया जीत का दावा

इधर, बिरगांव निगम के कांग्रेस प्रभारी पंकज शर्मा (Congress in charge Pankaj Sharma) ने बताया कि आज 15 निकायों में चुनाव संपन्न हुए हैं. पिछले 3 सालों में जो कांग्रेस का प्रदर्शन रहा है. जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस चली है. चाहे वह पट्टे की बात हो या फिर नगरीय निकाय के विकास की बात. मुझे पूरा विश्वास है कि पूरे 15 निकायों में कांग्रेस का परचम लहराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details