छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Swachh Survekshan 2021: सबसे स्वच्छ हमर chhattisgarh, साफ सफाई में राज्य लगातार तीसरी बार अव्वल

By

Published : Nov 19, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 12:37 PM IST

नई दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव (svachchh amrit mahotsav) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को अवॉर्ड (Chhattisgarh got award ) दिया गया है. यह अवार्ड छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम राज्यों (cleanest states of india) की श्रेणी में दिया गया है.

state topped in cleanliness for the third time in a row
साफ सफाई में राज्य लगातार तीसरी बार अव्वल

रायपुर: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit mahotsav freedom) मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत आज नई दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव(svachchh amrit mahotsav)में सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) शामिल हुए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के हाथों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)को सम्मान दिया गया. यह सम्मान छत्तीसगढ़ को देश में स्वच्छतम राज्यों की श्रेणी में दिया गया है.

स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ को न सिर्फ़ राज्य के रूप में, बल्कि प्रदेश के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है. छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए गए हैं. स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ वर्ष 2019 एवं 2020 में भी अग्रणी राज्य है.

स्वच्छता दीदियों की मेहनत लाई रंग, साफ-सफाई में छत्तीसगढ़ फिर बना अव्वल

सबसे बड़ी सफलता देशवासियों की सोच में बदलाव

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सुरक्षा और गरिमा के साथ जीवन बिताने के लिए स्वच्छता जरूरी है. सफाईकर्मियों ने कोरोनाकाल में भी अपनी सेवाएं दी हैं. सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एक सराहनीय कार्य है. लोगों का मैला ढोना एक शर्मनाक काम है. 2014 से पहले सिर्फ 18 प्रतिशत कचरे का निस्तारण होता था. अब देश में कचरे का निस्तारण 4 गुना बढ़ चुका है. छठ पूजा में लोग गलियों और शहरों की सफाई करते हैं. पर्यावरण संरक्षण भारत की पारंपरिक जीवन शैली का अंग रहा है. भारत की शहरी आबादी 2050 तक 81 करोड़ हो जाएगी. साफ सुथरी छवि होने से देश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.पुरस्कार विजेता देश में स्वच्छता के राजदूत बनें. स्वच्छ भारत अभियान की सबसे बड़ी सफलता देशवासियों की सोच में बदलाव है.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का रिजल्ट

  • देश का सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़
  • सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में इंदौर को पहला स्थान
  • इंदौर लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर
  • देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर सूरत
  • देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर विजयवाड़ा
  • 1 लाख से कम आबादी में देश का सबसे स्वच्छ शहर वीटा
  • 1 लाख से कम आबादी में देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर लोनावाला
  • 1 लाख से कम आबादी में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर सास्वत
  • देश का सबसे स्वच्छ कंटोनमेंट अहमदाबाद
  • देश का सबसे स्वच्छ गंगा टाउन वाराणसी

तीसरी बार छत्तीसगढ़ साफ-सफाई में अव्वल

गौरतलब है कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) द्वारा हर साल देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छता सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है. इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है. मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटारा, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन करते हुए नागरिकों के फीडबैक को भी इसमें शामिल किया जाता है. इसी आधार पर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है.

छत्तीसगढ़ देश का ऐसा एक मात्र प्रदेश है. जहां पर नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप 9000 से अधिक स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से 1600 टन गीला एवं सूखा कचरा इक्टठा किया जाता है. फिर इसका वैज्ञानिक रीति से निपटारा किया जाता है. इसके अलावा भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को देश का प्रथम ओडीएफ प्लस राज्य घोषित किया गया है. जो कि सूबे के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Last Updated :Nov 20, 2021, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details