छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh First Deputy CM: टीएस सिंहदेव दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी

By

Published : Jun 29, 2023, 8:31 AM IST

छत्तीसगढ़ के पहले उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सिंहदेव कुछ ही देर में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी है. बुधवार रात कांग्रेस हाइकमान ने सिंहदेव को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाए जाने की मंजूरी दी है.

Chhattisgarh first deputy CM TS Singhdeo
टीएस सिंहदेव दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना

रायपुर:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव प्रदेश के पहले डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं. बुधवार रात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद गुरुवार की सुबह छत्तीसगढ़ के भावी उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सिंहदेव कुछ ही देर में राजधानी रायपुर पहुंचेंगे.

एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत की तैयारी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे टीएस सिंहदेव का रायपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत की तैयारी कर रखी है. सुबह से ही एयरपोर्ट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ साथ मीडिया का जमघट लगा है. बुधवार को दिल्ली में दिनभर चली कांग्रेस की बैठक के बाद टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया गया है.

सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस हाईकमान के सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने के फैसले का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "हैं तैयार हम. महाराजा साहब को बधाई."

TS Singhdeo Deputy CM Of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को बनाया गया डिप्टी सीएम, दिल्ली में हुई घोषणा
टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने कहा डैमेज कंट्रोल की कोशिश, बाबा के साथ अन्याय
Chhattisgarh Deputy CM: जानिए कौन हैं टीएस सिंहदेव, जिन्हें स्वास्थ्य मंत्री से बनाया गया डिप्टी सीएम

चुनाव से पहले कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल: कांग्रेस के इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि यह फैसला कांग्रेस से नाराज चल रहे खेमे को खुश करने की कोशिश है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार उपेक्षित चल रहे वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मनाने में जुटी है. कांग्रेस ने चुनाव से कुछ महीने पहले सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उप मुख्यमंत्री बनाया है. इससे पहले सिंहदेव अपनी ही सरकार में कई दफा हरकिनार कर दिये गए थे. जिसे लेकर सिंहदेव की नाराजगी कई मौकों पर खुलकर सामने आ रही थी.

छत्तीसगढ़ भाजपा का रियेक्शन:टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाने पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साध कर एक बार फिर टीएस सिंहदेव के करीब आने की कोशिश की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि बाबा के साथ अन्याय हुआ है. कांग्रेस ने भाजपा को चरणजीत चन्नी बनाया है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्हें झुनझुना पकड़ा दिया गया है. वे डिप्टी सीएम के पद से खुश नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details