छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kawasi Lakhma Attack On BJP: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर किया प्रहार, कहा- वो जितना परेशान करेंगे उतना कांग्रेस को होगा फायदा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2023, 9:44 PM IST

Kawasi Lakhma Attack On BJP: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया है. हाल ही में वायरल हुए वीडियो पर कवासी लखमा ने भाजपा को कई मुद्दों को लेकर घेरा. लगातार रद्द हो रही ट्रेनों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केन्द्र में सरकार बनने पर रेलवे संबंधित समस्या खत्म हो जाएगी.

Kawasi Lakhma
कवासी लखमा

कवासी लखमा ने बीजेपी पर किया प्रहार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव पास आते ही नेताओं की बयानबाजी भी बढ़ने लगी है. इस बीच अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया है. लखमा का एक वीडयो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कवासी लखमा बीजेपी के परिवर्तन यात्रा सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा पर प्रहार किया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस लोगों के हित के लिए खड़ी रहती है.

24 में बनेगी राहुल गांधी की सरकार: आबकारी मंत्री ने लगातार ट्रेनों के रद्द होने को लेकर कहा कि, "हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन करेंगे. क्या गोली मारेंगे? आगे भी आंदोलन करेंगे? कांग्रेस जनता के लिए लड़ती है, जनता के लिए मरती है. अदाणी को देने के लिए सरकार ट्रेन रद्द कर रही है. यह सब प्लानिंग के तहत किया जा रहा है, लेकिन वह सफल नहीं होंगे. 2024 में राहुल गांधी की सरकार बनेगी. ट्रेन चलेगी, विकास होगा साथ ही महंगाई भी कम होगा.

बीजेपी का दिमाग देश को तोड़ने वाला: दरअसल, पाटन में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर को है. इसी दिन प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आ रही हैं. इसे लेकर मंत्री लखमा ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी हमेशा लड़ाने का काम करती है. उस दिन प्रियंका गांधी आ रही है तो भाजपा क्यों रैली करने जा रही है. जब मोदी आए थे तो हमने तो वहां रैली नहीं की. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव हुआ है. 45000 वोट से इंडिया गठबंधन और हमारे अखिलेश यादव की पार्टी जीत गई है. इंडिया गठबंधन होने के बाद भाजपा बौखला गई है, चुनाव में ऐसा कभी नहीं होता है. यदि कोई बड़े नेता आते हैं तो उसके लिए अलग रास्ता और व्यवस्था होनी चाहिए. दो-तीन दिन बाद भी रैली की जा सकती है. इनकी मानसिकता देश को बताने, समाज को तोड़ने की है, लेकिन लोग यह सब समझ रहे हैं."

महिलाएं विधायक और महापौर बन रही हैं.ये नीति राजीव गांधी की है. हम महिलाओं को देवी मानते हैं. 15 साल में भाजपा ने आंगनबाड़ी, मितानिनों का मानदेय नहीं बढ़ाया, ढोंग करने आते हैं. कभी गोवा, कभी असम के मुख्यमंत्री आ रहे हैं. ये नागपुर से चलने वाली पार्टी हैं. -कवासी लखमा,आबकारी मंत्री, छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Assembly Election 2023: कोंटा का सियासी जंग, कवासी लखमा ने टिकट के लिए की दावेदारी, बीजेपी ने लखमा को पटखनी देने का किया दावा
Lakhma Statement On Tadmetla Encounter: आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, ताड़मेटला एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र: जहरीली शराब से मौत के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा

नोटों के बंडल के साथ कांग्रेस विधायक के वायरल वीडियो पर बोले लखमा:हाल ही में नोटों के बंडल के साथ कांग्रेस के विधायक रामकुमार यादव का वीडियो वायरल हुआ था. इस पर कवासी लखमा ने कहा कि, "वह गरीब आदमी जिसके पास एक एकड़ जमीन भी नहीं है. उस गरीब को क्यों परेशान किया जा रहा है. जनता सब देख रही है. मैं स्कूल नहीं गया लेकिन मुझे गांधी परिवार और भूपेश बघेल ने मंत्री बनाया है. गरीब लोगों की सेवा मदद करने वाली कांग्रेस पार्टी है. रामकुमार विधायक बन गए तो इनको दर्द हो रहा है. ये लोग कांग्रेस को जितना परेशान करेंगे उतना कांग्रेस को फायदा होगा."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. इसे लेकर कांग्रेस-बीजेपी सहित अन्य पार्टियों ने कमर कस ली है. लगातार इन दिनों नेताओं की बयानबाजी सामने आ रही है. ऐसे में एक बारि फिर कवासी लखमा ने बीजेपी को कई मुद्दो को लेकर घेरा है. हालांकि अब तक बीजेपी की ओर से कवासी लखमा के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details