छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Election 2023: आबकारी मंत्री कवासी लखमा का दावा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हासिल करेगी 80 सीटें, पीएम झूठ बोलने के लिए आ रहे छत्तीसगढ़"

By

Published : Jul 3, 2023, 4:45 PM IST

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत में तेजी देखने को मिल रही है. राजनीतिक दलों के बीच दावों और वादों की होड़ मचने लगी है. राजनेताओं की तरफ से भी आरोप प्रत्यारोप और दावे किए जा रहे हैं. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी. इस बार कांग्रेस सूबे में 80 सीटे हासिल करेगी. लखमा ने पीएम मोदी के दौरे पर भी निशाना साधा है. Kawasi Lakhma Claimed Victory In CG Elections

Chhattisgarh Election 2023
आबकारी मंत्री कवासी लखमा का दावा

रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी 90 सीटों में से 80 से अधिक सीटे जीतेगी. बीजेपी को उसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा जैसे हार का स्वाग उसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चखने को मिला है. ये दावा छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने रायपुर में सोमवार को मीडिया से बातचीत में किया.

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर लखमा का तंज: कवासी लखमा ने पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसा है.उन्होंने कहा कि ''प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री ने दक्षिण भारत के सबसे बड़े राज्य में कई चुनाव प्रचार किया. उन पर फूलों की वर्षा की गई और जय बजरंगबली के नारे लगाए गए. लेकिन क्या हुआ, बजरंगबली ने बीजेपी को बाहर कर दिया. यहां राज्य में, आने वाले चुनाव में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनेंगे और पार्टी 80 से अधिक सीटें हासिल करेगी. पीएम मोदी राज्य का दौरा नहीं करते हैं जब तक राज्य में चुनाव नहीं हो जाते. पीएम ने चार साल पहले राज्य का दौरा किया था, लेकिन यह दौरा आने वाले चुनावों के लिए है"

" यहां छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी चुनाव के समय दौरा ज्यादा करते हैं. वह यहां झूठ बोलने के लिए आ रहे हैं.ऐसा यहां के किसान, मजदूर और अन्य लोग कह रहे हैं. छत्तीसगढ़ के युवा भूपेश बघेल के पक्ष में हैं. तेलंगाना में राहुल गांधी के कार्यक्रम में करीब 6 लाख लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. कई लोग यहां कांग्रेस में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में भी लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लाखों लोग उनके साथ जुड़े. इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत हुई. हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा बीजेपी को जीत नहीं दिला सके."- कवासी लखमा, आबकारी मंत्री

"जनता चाहती है राहुल गांधी पीएम बनें": लखमा ने कहा कि " देश की जनता चाहती है कि राहुल गांधी पीएम बनें. छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 में भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है, जबकि युवाओं के साथ-साथ देश के किसानों ने 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. मोदी सरकार ने राहुल गांधी पर कई तरह के आरोप लगाए. राहुल से 55 घंटे की पूछताछ हुई. लेकिन राहुल गांधी मोदी सरकार से डरे नहीं. कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है. जो बीजेपी के खिलाफ लड़ेगी और आने वाले पांच राज्यों के चुनाव में जीत दर्ज करेगी. सभी राज्यों मे माहौल गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है. सुकमा में बीजेपी के प्रति वफादार रहने वाले गायत्री परिवार के 31 लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा है."

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ की सियासत में आदिपुरुष के बाद भगवान जगन्नाथ की एंट्री, लखमा के बयान पर कौशिक का पलटवार
मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान, बीजेपी के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग
कवासी लखमा के साथ ही रमन सिंह का भी हो नार्को टेस्ट: भूपेश बघेल

"बीजेपी विधायकों को खरीदने का काम करती है": कवासी लखमा ने बजेपी पर आरोप लगाया कि" यह पार्टी दूसरे दलों को तोड़ने का काम करती है. पार्टियों को तोड़ने के अलावा बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त और विधायकों को धमकाने की राजनीति करती है"

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की अब उल्टी गिनती शुरू होने वाली है. ऐसे में सभी दल के नेता अपने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने लगे हैं. जिसके तहत नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बार कवासी लखमा की तरफ से बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अब देखना होगा कि बीजेपी इन आरोपों का जवाब कैसे देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details