छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी

By

Published : Aug 13, 2022, 1:19 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना अब थमने लगा है. प्रदेश में आज 9 हजार 977 सैंपल जांचे गए, जिसमें 277 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई.

corona in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना अब कंट्रोल में आने लगा है. शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर 2.78 फीसद है. 9 हजार 977 सैंपलों की जांच में 277 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. छत्तीसगढ़ के सुकमा और नारायणपुर सहित अन्य जिलों में भी संक्रमित मरीज पाए गए. 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2159 है.

प्रदेश के एक्टिव मरीजों की संख्या:छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 2159 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 275 हैं. इसके अलावा दुर्ग में 242 और राजनांदगांव में 123 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश के 26 जिलों में 277 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में पाए गए हैं. रायपुर में 19, इसके अलावा दुर्ग में 25 , बिलासपुर में 10 , रायगढ़ में 8 मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें: बस्तर में डेंगू मलेरिया के बाद कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा

एक्टिव मरीजों की संख्या पर एक नजर:

जिलाएक्टिव मरीज
दुर्ग242
राजनंदगांव123
बालोद119
बेमेतरा63
कबीरधाम22
रायपुर275
धमतरी157
बलौदा बाजार50
महासमुंद114
गरियाबंद23
बिलासपुर87
रायगढ़164
कोरबा65
जांजगीर चांपा27
मुंगेली11
गौरेला पेंड्रा मरवाही61
सरगुजा112
कोरिया50
सूरजपुर30
बलरामपुर19
जशपुर69
बस्तर42
कोंडागांव47
दंतेवाड़ा54
सुकमा5
कांकेर97
नारायणपुर17
बीजापुर14
कुल2159

ABOUT THE AUTHOR

...view details