छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दिलीप षडंगी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2023, 6:34 PM IST

Dilip Shadangi resigns from Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली हार के बाद दिलीप षडंगी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कलाकारों से माफी भी मांगी है.

Dilip Shadangi resigns from Congress
दिलीप षडंगी ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

दिलीप षडंगी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में उथल-पुथल का माहौल है. वहीं, दूसरी ओर हर नेता एक दूसरे को हार का जिम्मेदार बता रहा है. सभी दूसरे नेता पर ही हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. इसके बाद पार्टी ने कुछ नेताओं को नोटिस जारी किया है. तो कुछ नेताओं ने खुद ही पार्टी से किनारा कर लिया है. इस बीच शनिवार को दिलीप षडंगी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

कलाकारों से मांगी माफी:दिलीप षडंगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे. वो कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे. लेकिन शनिवार को उन्होंने पार्टी में अपेक्षा का आरोप लगाते हुए त्यागपत्र दे दिया है. यह त्यागपत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नाम से दिया गया है. हालांकि उनका यह त्यागपत्र अभी स्वीकार नहीं किया गया है. दिलीप षडंगी ने पार्टी छोड़ते हुए कलाकारों से क्षमा मांगी है.

"इस 5 सालों में मैं कलाकारों के लिए कुछ नहीं कर सका. इसलिए क्षमा चाहता हूं. यही कारण कि आज वे पार्टी से त्यागपत्र दे रहे हैं. इसके बाद कोई भी कलाकार उन्हें किसी पार्टी का ना समझे. -दिलीप षडंगी, प्रदेश अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी पर दिलीप षडंगी का आरोप: दिलीप षडंगी ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, "मैं साढ़े पांच साल पहले नौकरी छोड़कर कांग्रेस में कलाकारों की सेवा, और कलाकारों के माध्यम से कांग्रेस की सेवा करने के लिए कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया था. हालांकि लगातार पांच सालों तक मैं कांग्रेस के समर्थन में गाना बनाता रहा, गाता रहा.कलाकारों के सम्मेलन के लिए लगातार प्रयास करता रहा. इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय, संस्कृति मंत्री महोदय और कई वरिष्ठ सम्माननीय कांग्रेसी नेताओं से निवेदन करता रहा, लेकिन आश्वासन मिला. किसी तरह का सहयोग नहीं मिला. इस कारण छत्तीसगढ़ के बहुत सारे कलाकार हमारी पार्टी से और हमारे सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से दूर होते गए. इसका खामियाजा भुगतना पड़ा."

बता दें कि हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लगातार नेताओं के बगावती सुर सुनने को मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी से कई नेता किनारा करते नजर आ रहे हैं. इससे साफ है कि हार के साथ ही कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में कमजोर होती नजर आ रही है.

आखिर कौन हैं बृहस्पति सिंह, जिनके शब्दों से हर बार छत्तीसगढ़ में सुलगती है सियासत !
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के निशाने पर क्यों हैं बीजेपी नेता?
बृहस्पति सिंह की गद्दारी से रामानुजगंज में हारी कांग्रेस: अजय तिर्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details