छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Raipur: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की कर्नाटक पर जीत का जश्न

By

Published : May 13, 2023, 4:41 PM IST

Updated : May 14, 2023, 9:06 AM IST

कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत हुई है. कर्नाटक में कांग्रेस ने 130 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत का असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. रायपुर के कांग्रेस भवन में जश्न का माहौल है.

Karnataka celebrated in Chhattisgarh
कर्नाटक में कांग्रेस जीती छत्तीसगढ़ में मना जश्न

कर्नाटक जीत का जश्न

रायपुर : कर्नाटक चुनाव में जीत से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कांग्रेसी जश्न मना रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी ढोल नगाड़े लेकर कार्यकर्ता नाचते गाते और खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि बजरंगबली के आशीर्वाद से कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेसी यह दावा भी कर रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कई राज्यों में जीत दर्ज करेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे.

बजरंग बली ने सिखाया सबक :कांग्रेसी अब यह नारा लगा रहे हैं कि ''कर्नाटक की जनता का संदेश, कांग्रेस पार्टी संभाले सारा देश.'' कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि कर्नाटक के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पूरी विश्वसनीयता को दांव पर लगा दिया था. मोदी के पास अपने काम और सरकार के नाम पर वोट मांगने की हिम्मत नहीं थी. ऐसे में उन्होंने बजरंगबली का सहारा लिया था.

''बजरंगबली ने ऐसा प्रहार किया कि भाजपा की जगह कांग्रेस को जीत मिली. बजरंगबली ने एक बार रामायण काल में कालनेमि को बेनकाब किया था.एक बार फिर नकली राम भक्त रूपी भारतीय जनता पार्टी को बेनकाब किया है."-सुशील आनंद शुक्ला, प्रमुख, कांग्रेस संचार विभाग


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर :पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा का कहना है कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का मुख्य कारण भाजपा के लोगों का झूठ है. भाजपा लोगों को गुमराह कर कभी भगवान के नाम पर, कभी लव जिहाद के नाम पर तो कभी हिंदू मुस्लिम का नाम लेकर चुनाव जीतना चाहती थी. भाजपा झूठ के ऊपर झूठ बोलकर लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करती है. जनता अब इस बात को अच्छी तरह से समझ चुकी है. इसलिए भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.''

''राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा का ही परिणाम है कि कर्नाटक में कांग्रेस को जीत मिली है.''-छाया वर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद

40 प्रतिशत कमीशनखोरी की सरकार गई :प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि निश्चित तौर पर कर्नाटक की जनता सरकार की 40% कमीशनखोरी से त्रस्त थी. कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस की रीति, सिद्धांत, एजेंडा और वादे पर भरोसा कर जीत दिलाई है. बजरंगबली के आशीर्वाद से कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

''भारतीय जनता पार्टी और धर्म के नाम पर जो लोग राजनीति करने वाले हैं, उन्हें कर्नाटक की जनता ने कड़ा संदेश देने का काम किया है.''-धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता,प्रदेश कांग्रेस

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अबूझमाड़ के हजारों उग्र आदिवासी नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचे

बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, कर्नाटक में नरेंद्र मोदी की हार: भूपेश बघेल

Durg: 54 करोड़ का शेयर घोटाला, सुरेश कोठारी और उसके बेटे सिद्धार्थ को लेकर पश्चिम बंगाल रवाना हुई CBI

कांग्रेस का लोकसभा भी जीतने का दावा : कांग्रेस ने 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बजरंगबली के आशीर्वाद से जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी जीत का परचम लहराने की बात कही है. कांग्रेस के मुताबिक सिर्फ विधानसभा ही नहीं आने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस बीजेपी को उखाड़ फेकेगी. बजरंगबली इस देश को संकट में डालने वाले नरेंद्र मोदी की विदाई करेंगे.

Last Updated :May 14, 2023, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details