छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज नलजल योजना और हाथी प्रभावित क्षेत्रों का मुद्दा उठा

By

Published : Mar 2, 2023, 12:36 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद अविभाजित मध्य प्रदेश के विधानसभा के पूर्व सदस्य पुनीत राम साहू और अविभाजित मध्य प्रदेश के विधानसभा के पूर्व सदस्य राधेश्याम शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजिल देने सभा 10 मिनट के लिए स्थगित की गई. सत्र दोबारा शुरू होने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम आसंदी पर विराजमान हुए.

chhattisgarh budget session 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज

रायपुर:प्रश्नकाल में डिप्टी स्पीकर संतराम नेताम का पहले सभी सदस्यों ने स्वागत किया. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा " आप हमारी अनुपस्थिति में चुने गए. हमे जानबूझकर अनुपस्थित रखा गया. लेकिन फिर भी हम आपको शुभकामनाएं देते हैं. आज प्रश्नकाल में सबसे पहले सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने नल जल योजना के तहत टंकी और पाइप लाइन को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि " नल जल के तहत जहां जहां टंकिया बनाई गई है. उसके आने जाने वाली सड़क को खोद दिया गया है. जिससे आने जाने वाले राहगीर उसमें गिर रहे हैं. उसे पूरा करा दे. "

दूसरे सवाल में लक्ष्मी ध्रुव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सूखा पीड़ित गांवों का जिक्र किया. जिसमें सियादाई, मोहल्ई और पत्थरीडीह में पानी नहीं है. वहां के लोग काफी परेशान है. मोहंदी और मगरलोड में भी पानी का संकट है. सूखाग्रस्त गांवों में नलजल योजना की व्यवस्था नहीं है. ऐसे गांवों में पानी की व्यवस्था कराने का आग्रह लक्ष्मी ध्रुव ने मंत्री गुरू रुद्र कुमार से की.

मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा " योजनाएं कंप्लीट होने के बाद उसका सर्वे कराने के बाद तत्काल प्रभाव से गड्ढे भरने का काम करें. सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी को लेकर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि " दो मल्टीविलेज स्कीम बनाई गई है. जिसमें साकरा समूह जल प्रदाय योजना है. घुटला समूह जल प्रदाय योजना है. जिससे सूखाग्रस्त इलाकों में पानी की समस्या दूर होगी. "

Chhattisgarh Budget Session 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

अजय चंद्राकर ने बीच में टोकते हुए कहा कि मल्टीविलेज स्कीम यदि पूर्ण हो गया है तो क्या लक्ष्मी ध्रुव के सामने योजना का भौतिक सत्यापन करवाएंगे क्या कि योजना पूर्ण हो गया है. इस पर रुद्र कुमार ने कहा कि सम्मानीय विधायक के सामने हम करवा लेंगे.

प्रकाश नायक ने मंत्री मोहम्मद अकबर से सवाल पूछा कि रायगढ़ जिले के अंतर्गत 2019-20 और 2020-21 में वन मंडल में कितना व्यय किया गया. वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने जवाब देते हुए कहा "रायगढ़ वन मंडल में वन्य प्राणी से सुरक्षा में पेट्रोलिंग कार्य 4 लाख, हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए राशि 87594. हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाई बीम टार्च 1 लाख 50 हजार, हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को प्रशिक्षण 2 लाख 25 हजार रुपये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details