छत्तीसगढ़

chhattisgarh

chhattisgarh breaking news: रायपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Feb 6, 2023, 8:34 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 9:20 PM IST

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

21:19 February 06

रायपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

रायपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल की बिटिया के विवाह में शामिल होंगे. रायपुर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की. शिवराज सिंह ने कहा रायपुर की धरती अपनी ही लगती है आज भी नहीं लगता कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ अलग है. अपने रायपुर में अपनों के बीच जिनके साथ बचपन से काम किया आज रायपुर आया हूं. बृजमोहन अग्रवाल की बिटिया का विवाह है. बचपन से हम साथ जुड़े हैं. युवा मोर्चा में हम साथ काम करते थे.

18:06 February 06

कांकेर में नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर फिर फिरा पानी

कांकेर: नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर फिर फिरा पानी. नसलियों द्वारा छुपाकर रखे हथियार किये गए बरामद. आमाबेड़ा क्षेत्र से बीएसएफ 135 वाहिनी के जवानों ने किया बरामद. बरामद हथियार में दो नग शस्त्र और 30 नग राउंड बरामद. बीएसएफ छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल ट्वीट से दी गई जानकारी.

17:23 February 06

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी

रायपुर: विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी.एक मार्च से 24 मार्च तक होगा सत्र. सत्र में कुल होंगी कुल 14 बैठके

15:34 February 06

रायपुर में जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आया बड़ा बयान

रायपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कोई अनुसंधान किया होगा, उनसे पूछना होगा कि किस अनुसंधान के फलस्वरूप ये जानकारी उन्हें मिली है. हम यही जानते हैं कि चातुर्वर्ण्यं मया सृष्टं गीता में भगवान ने कहा है.वे किस आधार पर ये कह रहे हैं उनकी बात जानने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.

धर्मग्रंथों को लेकर हो रही सियासत पर कहा लगातार इस देश में राजनीति ध्रुवीकरण के प्रयास करती रहती हैं. कई तरह से ध्रुवीकरण के प्रयास किए जाते हैं, पहले भी मंडल-कमंडल के नाम से इस तरह की राजनीति की गई है. धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण है. उसको खत्म कर हिंदू समुदाय में दो भागों में बांटने की चल रही है साजिश.

उन्होंने कहा कि "धर्म ग्रंथ के बारे में बोलने का अधिकार केवल धर्माचार्य को होना चाहिए. राजनीतिज्ञ को नहीं. जब राजनीतिक धर्म ग्रंथ के बारे में बोलता है तो समझ लेना चाहिए कि धर्म ग्रंथ को मुद्दा बनाकर राजनीति की जा रही है."

06:05 February 06

chhattisgarh breaking news

हिंडनबर्ग विवाद पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एलआईसी सहित अन्य संस्थाओं के करोड़ों रुपए शेयर बाजार में डूबने की आशंका है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सोमवार को सभी जिलों में एलआईसी ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन करेगी. बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. कांग्रेस ने लोगों के पांच लाख करोड़ से भी अधिक पैसा शेयर बाजार में डूबने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details