छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन का हुआ अंत: अरुण साव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 1:32 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 2:02 PM IST

Arun Sao targets Congress छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. अरुण साव ने चुनाव में बीजेपी की जीत को कांग्रेस के कुशासन का अंत करार दिया है. साथ ही विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनता के आपेक्षाओं को पूरा करने की बात कही है. अरुण साव ने यह बयान ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान दिया है. CG Assembly Election 2023

Arun Sao targets Congress
अरुण साव

अरुण साव का बड़ा बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. चुनावी नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है. बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस के दावों को लेकर कांग्रेसी नेताओं को घेर रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

"कांग्रेस से कुशासन का अंत हुआ": ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत मिली है. वोट प्रतिशत के हिसाब से हो या सीटों के हिसाब से, ऐतिहासिक जीत मिली है. निश्चित रूप से कांग्रेस से कुशासन का अंत हुआ है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. छत्तीसगढ़ अब खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा.

आदिवासी सीएम बनाने पर बोले साव:आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर अरुण साव ने कहा, "विष्णु देव साय एक अनुभवी नेता हैं. प्रशासनिक अनुभव है, संगठन में भी काम करने का अनुभव है, एक अनुभवी चेहरे को पार्टी ने प्रदेश की कमान सौंपा है. निश्चित रूप से विष्णु देव साय के नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ की जनता के आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करेंगे." इसके साथ ही चुनाव में दी गई मोदी की गारंटी को पूरा करने की तैयारी शुरू करने की बात साव ने कही है.

13 दिसंबर को सीएम का शपथ ग्रहण: 10 दिसंबर को रायपुर में हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय को अपना नेता चुन लिया गया है. जिसके बाद विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया. 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. जहां विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का राजतिलक, मोदी और शाह की मौजूदगी में विष्णु देव साय लेंगे 13 दिसंबर को शपथ
विष्णु देव साय के गृहग्राम बगिया में उत्सव का माहौल, लोक गीतों की धुन में थिरके लोग, आतिशबाजी कर किया खुशियों का इजहार
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के बाद बड़ा आदमी कौन? किसे मिलेगी मिनिस्टर की कुर्सी, नई सरकार को लेकर अरुण साव का बड़ा दावा
Last Updated :Dec 12, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details