छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कमान संभालते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया नया दावा

By

Published : Aug 13, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 12:49 AM IST

छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली से रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर में अरुण साव का जोरदार स्वागत हुआ. रायपुर पहुंचने पर अरुण साव ने सबसे पहले राम मंदिर में हाजिरी लगाई. उसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से एकात्म परिसर में मुलाकात की

Arun Sao reached Raipur
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं. रायपुर पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अरुण साव का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे.

अरुण साव ने राम मंदिर में की पूजा अर्चना: रायपुर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राम मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि " 2023 में प्रदेश में कमल खिलेगा और यहां बीजेपी की सरकार बनेगी" इस मौके पर अरुण साव ने बीजेपी आलाकमान का आभार व्यक्त किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

2023 में छत्तीसगढ़ में खिलेगा कमल :छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव रायपुर के एकात्म परिसर में पहुंचे. उन्होंने यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यहां छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद अरुण साव ने कहा कि"मैंपूरी ईमानदारी, निष्ठा से काम करूंगा. परिश्रम की पराकाष्ठा से काम करूंगा और जो नेतृत्व ने भरोसा जताया है उस भरोसे पर खरा उतरूंगा".

ये भी पढ़ें: अरुण साव बने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी कार्यकार्ताओं ने मनाई खुशी

छत्तीसगढ़ में बूथ स्तर तक बीजेपी का नेटवर्क: अरुण साव ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में बूथ स्तर तक बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. यहां बीजेपी नेताओं की बहुत बड़ी फौज है. हमारे पास योग्य और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. जो राज्य में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने में हमारी जंग को और मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे. 2023 में एक बार फिर कमल खिलेगा"

Last Updated : Aug 14, 2022, 12:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details