छत्तीसगढ़

chhattisgarh

BJP मिशन 2023: डी पुरंदेश्वरी ने माना पार्टी में कई समस्याएं, 1000 दिन के रोडमैप के लिए नेता-कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत, भूपेश सरकार पर भी बरसीं

By

Published : Dec 8, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 6:51 PM IST

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंची पुरंदेश्वरी ने दो दिन तक मैराथन बैठकें ली. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को 2023 चुनाव के लिए अभी से जुट जाने के लिए रिचार्ज किया.

chhattisgarh-bjp-in-charge-d-purandeswari-targeted-congress
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी

रायपुर:छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे में 2 दिन तक मैराथन बैठकें लीं. उन्होंने सांसदों-विधायकों, भाजपा पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और कोर कमेटी से चर्चा की. भाजपा प्रभारी ने सख्त लहजे में मिशन- 2023 पर फोकस करने की हिदायत दी है. डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की प्रेसवार्ता

दो दिन की समीक्षा में सामने आई कई कमियां

डी पुरंदेश्वरी ने यह भी कहा कि दो दिन में कई तरह की कमियों पर समीक्षा हुई है, लेकिन कमियां अंदर की बात है मैं इन्हें मीडिया में नहीं बताऊंगी. 15 साल तक हमारी सरकार थी, लोग बदलाव चाहते थे और कांग्रेस लोकलुभावन घोषणा पत्र लेकर आई. जो कि अब झूठ साबित हो रहे हैं और तमाम वादों को सरकार पूरा करने में कामयाब नहीं हो सकी है. हार की समीक्षा की गई है कारणों का हमने पता लगाया है और अब आने वाला चुनाव भाजपा का होगा. हम लोगों के मुद्दों पर चुनाव लड़कर वापस से वापस सत्ता में आएंगे. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की नाकामी को लेकर हम जमीन पर लड़ेंगे. जहां एक ओर हमारे वरिष्ठों के तजुर्बे के साथ युवाओं को आगे लाकर पार्टी में विस्तार देंगे.

1 हजार दिनों के रोडमैप की बनी रणनीति

मिशन 2023 के लिए बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि हमारी कमियों पर बात होती है, लेकिन हम अपनी खूबियों को आधार मानकर काम कर रहे हैं. 1 हजार दिनों का रोडमैप होगा, उसमें आगे की रणनीति बनाने का काम करेंगे.

पढ़ें-नए इंचार्ज ने किया रिचार्ज: छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मैराथन बैठकें, मिशन 2023 पर फोकस

'घोषणापत्र में किए वादे नहीं निभाए'

डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि भाजपा के साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस से यह सवाल पूछती है कि उन्होंने घोषणापत्र में किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए?

भाजपा को बताया किसान हितैषी

डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी सत्ता में आई तो किसी को विश्वास नहीं था. 2019 का जब चुनाव हुआ तब भी विपक्षी दलों के नेता कहते थे कि 100 से 120 सीटें आएंगी. लेकिन हम बड़े बहुमत के साथ सत्ता में आए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हर योजना समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग को फोकस करके बनाया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में ही काम करेंगे.

पढ़ें-बीजेपी का मिशन 2023: मैराथन बैठकें जारी, संगठन की समीक्षा और रणनीति पर मंथन कर रहीं डी पुरंदेश्वरी

महिला अपराध पर घेरा

पिछले एक साल में 500 रेप केस हुए हैं. क्या छत्तीसगढ़ के सीएम की यह जिम्मेदारी नहीं है कि वो राज्य की महिलाओं को जवाब दें? जो महिलाओं का संरक्षण नहीं कर पाते हैं, वो कैसे पूरे स्टेट का ध्यान कैसे रखेंगे?

कृषि कानून पर बड़ा बयान

डी पुरंदेश्वरी ने कृषि कानून को 'बिचौलियों की भूमिका खत्म करने वाला', और किसानों को मजबूत करनेवाला कानून बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सीएम ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा है कि केंद्र सरकार (APMC) Agricultural Produce Market Committee Act खत्म करने वाली है, जबकि केंद्र सरकार हमेशा किसानों की बेहतरी के लिए काम करती रही है.

रोजगार, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं

युवाओं के सामने रोजगार की समस्या है. उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए इंडस्ट्रीज भी नहीं आ रहीं हैं. लिहाजा युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. यानी छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं का भी ध्यान नहीं रख रही है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details