छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

By

Published : Oct 18, 2021, 11:00 PM IST

राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uike) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गलत तरीके से धर्मांतरण (Conversion) करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. काश्मीर के हालात पर सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को घेरते हुए संघ प्रमुख पर भी निशाना साधा है. जशपुर के पत्थलगांव हादसे के बाद पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. पत्थलगांव थाने के पूरे स्टाफ को तबादला कर दिया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की दिनभर की 10 खबरों पर एक नजर...

chhattisgarh big news
छत्तीसगढ़ की खबरें

जबरन और प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए: राज्यपाल अनुसुइया उईके

राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uike) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गलत तरीके से धर्मांतरण (Conversion) करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. CLICK HERE


कश्मीर के हालात पर बघेल ने पीएम मोदी को घेरा, संघ प्रमुख पर भी साधा निशाना

सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार और संघ प्रमुख पर करारा प्रहार किया है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के शासन काल में भारत में राज्यों की संख्या घटी है. बघेल ने कश्मीर में फैली हिंसा पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. इतना ही नहीं सीएम ने संघ प्रमुख के जनसंख्या वाले बयान पर उन्हें घेरा. कहा वह पहले तय कर लें उन्हें बोलना क्या है. CLICK HERE


जनादेश मिलने के बाद भी भूपेश सरकार पूरी तरह फेल: विष्णु देव साय

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय (BJP State President Vishnu Dev Sai) ने पत्थलगांव मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ में गुंडा राज, चोरी डकैती की घटनाएं बढ़ गई है. तो वहीं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ को उड़ता छत्तीसगढ़ बनाने की साजिश रची जा रही है. CLICK HERE

रायपुर जिला अस्पताल में हर महीने 26% बच्चों की मौत

राजधानी रायपुर के अस्पतालों में बच्चों की मौत का आंकड़ा काफी भयावह है. इलाज के लिए यहां लाए जाने वाले 100 में से 26 बच्चों की मौत अस्पताल में हो जा रही है. जिम्मेदारों का कहना है कि बच्चों को काफी गंभीर हालत में यहां लाया जाता है इस कारण ज्यादा मोटिलिटी रेट है.CLICK HERE

पत्थलगांव हादसे के बाद जशपुर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी

जशपुर के पत्थलगांव हादसे के बाद पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. पत्थलगांव थाने के पूरे स्टाफ को चेंज कर दिया गया है. सिस्टम की लापरवाही है.CLICK HERE

टेंडर को लेकर दो शिक्षाविदों में ठनी, मामला पहुंचा मंत्री के पास

युवाओं को उद्यानिकी और वानिकी के क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ के चार जिलों में उद्यानिकी महाविद्यालय (Horticulture College) खोले जा रहे हैं. टेंडर प्रक्रिया को लेकर दो विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों में विवाद गरमा गया है.CLICK HERE

रायपुर के सभी निजी स्कूलों में ऑफलाइन क्लास की मंजूरी

रायपुर के निजी स्कूलों (private schools) में अब नियमित कक्षाएं लगेगी. शिक्षा विभाग (education Department) ने आदेश जारी किया है.CLICK HERE

टूलकिट मामला: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई दो हफ्ते तक टली

टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो हफ्ते तक सुनवाई टली. छत्तीसगढ़ सरकार ने टूलकिट केस में याचिका दायर की थी. इससे पहले कथित फर्जी टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह और भाजपा नेता संबित पात्रा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी.CLICK HERE

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टॉयलेट में एक नवजात का शिशु का शव फेंका मिला. इसके बाद शव को टॉयलेट शीट से बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई है. इसके अलावा पुलिस को फिलहाल कोई भी सुराग नहीं मिले हैं. CLICK HERE

सरगुजा में बीजेपी नेता समझकर युवक कांग्रेस के नेता को कांग्रेसियों ने पीटा

सरगुजा में कांग्रेस नेताओं ने अपने ही नेता की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद से कांग्रेस का नेता इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है.CLICK HERE

ABOUT THE AUTHOR

...view details