छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांग्रेस को प्रतिपक्ष में रहने का जनता ने दिया आदेश, आने वाला कल हमारा : सुशील आनंद शुक्ला

By

Published : Mar 10, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 8:02 PM IST

assembly election result 2022 : विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन के बाद आये नतीजों को लेकर कांग्रेस का बयान सामने आया है. कांग्रेस ने कहा है कि आने वाला कल उसका है.

assembly election result 2022
सुशील बोले कांग्रेस को प्रतिपक्ष में रहने का जनता ने दिया आदेश

रायपुर :विधानसभा चुनावों में भाजपा (assembly election result 2022) के प्रदर्शन के बाद आये नतीजों को लेकर कांग्रेस का बयान सामने आया है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव का परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं आया है. कांग्रेस को जनता ने खारिज नहीं किया है, बल्कि प्रतिपक्ष में रहने का आदेश दिया है. जनादेश का पूरा सम्मान है. पांच राज्यों में एक सजग और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका कांग्रेस निभाएगी.

सुशील बोले कांग्रेस को प्रतिपक्ष में रहने का जनता ने दिया आदेश

हम संगठनात्मक रूप से मजबूत हुए...
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक रूप से हम मजबूत हुए हैं. पंजाब में सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी थी. गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में कांग्रेस के आने का भरोसा था. लेकिन कहीं न कहीं थोड़ी-बहुत चूक हुई है. संगठनात्मक रूप से हम खुद को मजबूत करेंगे. आने वाला कल हमारा है.

यह भी पढ़ें : assembly election result 2022 : भाजपा 5 में से 4 राज्यों में आगे, रायपुर पार्टी कार्यालय में जश्न

भाजपा में जश्न तो कांग्रेस में छाई है मायूसी...

बता दें कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है. इस बीच चुनावी रुझान को देखते हुए बीजेपी में जश्न का माहौल है. लोग ढोल-नगाड़े बजाते हुए मिठाइयां बांट रहे हैं. आतिशबाजी कर रहे हैं जबकि कांग्रेस में मायूसी छाई हुई है.

Last Updated :Mar 10, 2022, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details