छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Assembly Election 2023: भाजपा हर विधानसभा में करेगी 'छत्तीसगढ़ियों के मन की बात'

By

Published : Aug 3, 2023, 9:30 PM IST

Chhattisgarh Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ में भाजपा हर विधानसभा में "छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" करेगी. दरअसल, बीजेपी ने आज घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत की है. इसी के आधार पर बीजेपी घोषणापत्र तैयार करेगी.

manifesto suggestion campaign
घोषणा पत्र सुझाव अभियान

छत्तीसगढ़ियों के मन की बात

रायपुर:बीजेपी ने आज घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का नाम "छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" है. इस दौरान प्रदेश के हर जिले से आए जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को जनता के सुझाव मांगने के लिए एक पेटी सौंपी गई. पेटी में लोगों के सुझाव कलेक्टर किए जाएंगे. इसी के आधार पर बीजेपी का घोषणापत्र तैयार होगा. इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल मौजूद थे.

"छत्तीसगढ़ियों के मन की बात":दरअसल, बीजेपी ने जिस घोषणापत्र सुझाव अभियान की शुरुआत की है, उसका नाम "छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" है. बीजेपी ने के अभियान के शुभारंभ के दौरान जो पोस्टर लगाए थे, उन पोस्टर में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी सबसे ऊपर लगाई गई थी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला अध्यक्षों को जो सुझाव पेटी बांटी गई है. उन सुझाव पेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और राज्यसभा सांसद रेणुका सिंह की तस्वीर है.

हमारी कोशिश है कि हम 1 महीने के भीतर प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आम जनता के बीच जाएं. उनके सुझाव प्राप्त करें. जो सुझाव हमें प्राप्त होंगे, उन सुझावों को हम हमारे उच्च पदाधिकारियों के पास लेकर जाएंगे. -विजय बघेल, घोषणा पत्र समिति के संयोजक

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में 'नोटा का टेंशन', प्रदर्शनों के कारण क्या नाराज वोटर्स बिगाड़ सकते हैं विनिंग सीटों का चुनावी गणित ?
JCCJ Workers Joined Bjp: अपना कुनबा मजबूत करने में जुटी बीजेपी, रायपुर में 1000 लोगों ने किया भाजपा में प्रवेश
Mallikarjun Kharge Visit : मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर सस्पेंस बरकरार, तय नहीं हो पाई तारीख, बीजेपी ने ली चुटकी

जारी किया गया व्हाट्सएप नंबर:भारतीय जनता पार्टी ने घोषणापत्र पत्र सुझाव अभियान के दौरान ईमेल एड्रेस और व्हाट्सएप नम्बर जारी किया गया है. आम जनता ईमेल एड्रेस cgbjpmankibaat2023@gmail.com और व्हाट्सएप नंबर के 9584656500 जरिए अपने सुझाव भेज सकते हैं.

गांव-गांव जाएगी सुझाव पेटी:कार्यक्रम के दौरान सभी नेताओं को एक-एक सुझाव पेटी दी गई है. ये पेटी हर एक जिले के हर एक विधानसभा तक जाएगी. समाज के हर वर्ग तक ये पेटी जाएगी. इसमें लोग अपने सुझाव देंगे. 1 महीने के भीतर प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आम जनता के बीच जाकर नेता उनका सुझाव लेंगे. उन सुझावों को हम उच्च पदाधिकारियों के पास लेकर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details