छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Assam CM Attacks Baghel On Mahadev App असम मुख्यमंत्री ने सट्टेबाजी एप पर भूपेश बघेल पर किया हमला, कहा भगवान महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 10:23 PM IST

Assam CM Attacks Baghel On Mahadev App असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने गरियाबंद में भूपेश बघेल पर कई आरोप लगाए. सरमा ने बघेल पर नक्सलवाद से सांठगांठ और धर्मांतरण को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. Chhattisgarh Election 2023

Assam CM Attacks Baghel On Mahadev App
छत्तीसगढ़ में असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

छत्तीसगढ़ में असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

राजिम: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पर हमला किया. सरमा ने कहा कि भगवान महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे और एक एक पैसे का हिसाब मांगेंगे.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठगांठ:राजिम ने रैली को संबोधित करते हुए हिमंता ने भूपेश सरकार पर नक्सलियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया. सरमा ने नक्सली खतरे को खत्म करने में बघेल की ओर से निष्क्रियता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल नक्सलियों के खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं करते क्योंकि कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठगांठ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की है अगर भाजपा छत्तीसगढ़ में सत्ता में आती है, तो 5 साल में नक्सलवाद खत्म कर देंगे.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा धर्मांतरण:हिमंता सरमा ने दावा किया कि आदिवासी बहुल राज्य में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण चल रहा है. रोहिंग्या छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. आदिवासी इलाकों में सनातन अनुयायियों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है लेकिन भूपेश बघेल धर्म परिवर्तन रोकने कुछ भी नहीं कर रहे हैं.

रायपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, सीएम भूपेश बघेल समेत पीसीसी चीफ हुए शामिल, 20 सीटों की जंग में प्रियंका ने दिखाया दम
Smriti Irani Attacks Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल सट्टाबाजारियों के हैं साथी, 508 करोड़ रुपए दिया है, पब्लिक सब खेल जानती है : स्मृति ईरानी
Anurag Thakur Slams Congress कांग्रेस को सत्ता का लालच इसलिए आतंकवाद के लिए अपनाती है नरम रुख, रायपुर में अनुराग ठाकुर का बड़ा हमला

एप का नाम महादेव क्यों रखा?: सरमा ने विवादास्पद सट्टेबाजी ऐप का नाम हिंदू भगवान के नाम पर रखने पर कड़ी आपत्ति जताई और इस मुद्दे पर कांग्रेस सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐप का नाम भूपेश रखा होता, हिमंता रखा होता लेकिन ऐप का नाम महादेव रख दिया. अब, महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे और एक एक पैसे का हिसाब लेंगे. भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि करोड़ों रुपये के सट्टेबाजी घोटाले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

बघेल और राहुल गांधी की गाड़ियों को हो जांच:भूपेश बघेल के अर्धसैनिक बलों की गाड़ियों और सामान की चेकिंग करने के बयान को लेकर भी हिमंता बिस्वा सरमा ने हमला बोला. असम सीएम ने कहा कि अब समय आ गया है कि महादेव ऐप घोटाले के आरोपी भूपेश बघेल और राहुल गांधी के बक्सों की जांच की जाए. पीएम मोदी ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कहा था कि जिन लोगों ने महादेव के नाम पर धोखाधड़ी की है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

प्रेम प्रकाश पांडेय के समर्थन में भिलाई नगर में हिमंता की सभा: गरियाबंद में चुनाव प्रचार के बाद असम सीएम दुर्ग जिले के भिलाई नगर सीट पर जनसंपर्क के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेम प्रकाश पांडे के समर्थन में जनसभा करते हुए आम जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की. सरमा ने कहा कि 72 घंटे के बाद महादेव खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हिसाब किताब कर देंगे. क्योंकि पूरा मामला 500 करोड़ का है. वहीं हिमंता बिस्वा दावा किया कि उनके राजनीतिक अनुभव के अनुसार छत्तीसगढ़ में भाजपा की 65 सीटें आ रही है.

Last Updated :Nov 14, 2023, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details