छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: 60 लाख रुपये कीमत की 12 किलो चरस के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:42 PM IST

charas smuggler arrested in raipur
4 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने 2 दिनों के भीतर 60 लाख रुपये कीमत की 12 किलोग्राम चरस बरामद किया है. वहीं चरस तस्करी के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

रायपुर:तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं, अभियान में रायपुर पुलिस ने 2 दिनों के अंदर 60 लाख रुपए की 12 किलोग्राम चरस बरामद किया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि रायपुर से मिले ऑर्डर पर आरोपी बिहार से चरस लेकर आया था. जांच में जुटी पुलिस जल्द ही नेटवर्क से जुड़े आरोपियों की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार करेगी. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 21बी एनडीपीएस एक के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रायपुर में चरस तस्कर गिरफ्तार

4 किलो चरस जब्त

एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि, नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में 17 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के बैरन बाजार में नशीले पदार्थ चरस की बिक्री करते दो आरोपियों को पकड़ा गया. जिसमें एक आरोपी आकाश अग्रवाल और सोहेल खान शामिल है. आरोपियों के पास से लगभग 20 लाख रुपये की 4 किलोग्राम चरस और चरस परिवहन में उपयोग की गई कार को जब्त किया गया था.

आरोपियों से पूछताछ में नेटवर्क का खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नेटवर्क का खुलासा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार से चरस लेकर आ रहे आरोपी संतोष कुमार को ट्रेन से उतरते ही धर दबोचा. वहीं तलाशी में उसके पास रखे बैग में चरस मिला है.

टीम ने खमतराई रायपुर निवासी शाहरुख उर्फ सज्जू की पताशाजी कर उसे पकड़ा है. इसके कब्जे से भी चरस बरामद किया गया है. इस तरह से दोनों आरोपियों के कब्जे से 40 लाख रुपये का लगभग 8 किलोग्राम चरस जब्त किया गया है.

Last Updated :Mar 18, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details