छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नरेंद्र नायक मौत मामले में तीन गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का चलेगा मुकदमा

By

Published : Jan 22, 2020, 5:50 PM IST

धरसीवां में चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हुई है.

File
फाइल

रायपुर: धरसीवां में नरेंद्र नायक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस केस में पुलिस ने शराब दुकान के सुपरवाइजर सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल 17 जनवरी की देर रात नरेंद्र नायक सिलतरा शराब दुकान में घुसा था. इस दौरान दुकान के सुपरवाइजर और स्टाफ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर चोरी के आरोप में उसे पुलिस के हवाले किया.

नरेंद्र नायक मौत मामले में तीन गिरफ्तार

नरेंद्र की पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया. लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ने नरेंद्र की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया है उन्होंने नरेंद्र की पत्नी के साथ ही 13 साल के बेटे का भी बयान लिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह बेरहमी से पिटाई बताई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने शराब दुकान के सुपरवाइजर लोकेश्वर साहू, सेल्समैन वैभव लतेल और राजेश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:रायपुर धरसीवा थाना अंतर्गत सिलतरा चौकी में नरेंद्र नायक संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने सिलतरा शराब दुकान के सुपरवाइजर सहित तीन कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत कार्रवाई की है 17 जनवरी की देर रात सिलतरा की शराब दुकान में चोरी की नियत से नरेंद्र नायक शराब दुकान में घुसा था दुकान के स्टाफ ने उसे घेरकर पकड़ा और जमकर पिटाई की बाद में पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया गया पुलिस ने आनन-फानन में चोरी का केस दर्ज कर उसका डाक्टरी मुलाहिजा करवा लिया कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाते वक्त पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई


Body:पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट नरेंद्र की मौत के बाद शराब दुकान के सुपरवाइजर लोकेश्वर साहू सेल्समैन वैभव लतेल और राजेश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया पुलिस को पता चला कि जब तक आरोपी उनके कब्जे में रहा तब तक वे उसकी पिटाई करते रहे पीएम में भी खुलासा हुआ है कि बेरहमी से पिटाई किये जाने के कारण नरेंद्र नायक की मौत हुई है


Conclusion:हालांकि नरेंद्र की मौत के फौरन बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस में पूर्व में दर्ज किए गए केस में धारा बदलने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है नरेंद्र की मौत न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ने नरेंद्र की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया है उन्होंने नरेंद्र की पत्नी और 13 साल के बेटे का भी बयान लिया है


बाइट प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एडिशनल एसपी सिटी रायपुर



रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details