छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Mahadev Online Satta: महादेव ऑनलाइन सट्टा एप ऑपरेट करने वले 14 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2023, 11:02 PM IST

Mahadev Online Satta रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के संचालन के मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को झांसा देकर उनका बैंक खाता खुलवाते थे. फिर खाते का इस्तेमाल महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के संचालन के लिए करते थे.

operating Mahadev online satta
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: खमतराई पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के ऑपरेशन में पैसों के लेन-देन का हिसाब रखने वाले कुलविंदर सिंह उर्फ सनी सहित बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले 14 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप में पैसों के लेनदेन को बैंक खाते में उपलब्ध कराते थे. आरोपी प्रसून द्विवेदी और युवराज साहू ने पीड़ित को झांसे में लेकर उसका बैंक खाता ओपन करवाया, फिर बिना उसकी जानकारी के महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के माध्यम से पैसों का लेनदेन किया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन सहित 3 हजार रुपए नगद बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना खमतराई में संबंधित धाराओं के साथ ही छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 7 और 8 के तहत कार्रवाई की गई.


पीड़ित कौशल साहू रायपुर के डंगनिया स्थित साहू पारा में रहकर रोजी मजदूरी का काम करता है. पीड़ित के मित्र युवराज साहू ने मार्च 2023 में पीड़ित कौशल साहू को बताया कि उसके परिचित उरकुरा का रहने वाला प्रसून द्विवेदी को कुछ जरूरी काम के लिए बैंक खाता चाहिए. पीड़ित कौशल साहू के दोस्त युवराज साहू ने उरकुरा के प्रसून द्विवेदी से मिलवाया. पीड़ित कौशल साहू युवराज साहू और प्रसून दिवेदी की बातों में आकर 22 मार्च 2023 को कबीर नगर स्थित केनरा बैंक में जाकर अपना खाता खुलवाया. बैंक में अकाउंट खोलने के बाद पासबुक और एटीएम कार्ड उरकुरा पहुंचकर प्रसून दिवेदी को दे दिया. - सोनल ग्वाला, खमतराई थाना प्रभारी

पीड़ित ने कराई शिकायत:खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने आगे बताया कि "पीड़ित का केनरा बैंक में खाता खोलने के कुछ दिन के बाद ही पीड़ित कौशल साहू कबीर नगर स्थित केनरा बैंक पहुंचा तो वहां के बैंक मैनेजर ने बताया कि उसके बैंक खाते में अधिक पैसों का लेनदेन होने की वजह से बैंक खाता को ब्लॉक कर दिया गया, जिसके बाद पीड़ित को संदेह होने पर उसने प्रसून द्विवेदी से संपर्क कर अपने खातों के बारे में पूछताछ किया तो बताने में उसने आनाकानी की. जिसके बाद पीड़ित कौशल साहू ने खमतराई थाने में युवराज साहू और प्रसून द्विवेदी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया."

मॉडस ऑपरेंडी ऐसा था:आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रसून द्विवेदी और युवराज साहू ने पीड़ित कौशल साहू को अपने झांसे में लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने के बाद बैंक का पासबुक और एटीएम कार्ड कबीर नगर के रहने वाले कुलविंदर सिंह उर्फ सनी को दे दिया गया था. कुलविंदर सिंह उर्फ सनी महादेव ऐप के माध्यम से सट्टा संचालित करने वालों के सीधे संपर्क में था. आरोपी प्रसून द्विवेदी और युवराज साहू बैंक का पासबुक और एटीएम कार्ड कुलविंदर सिंह को उपलब्ध कराता था.

Satta King In Durg: महादेव एप का एक और पैनल ध्वस्त, 5 सटोरिए गिरफ्तार
Online betting in Bhilai: ऑनलाइन सट्टा के लिए फर्जी खाता खुलवाने का मामला, आरोपी गिरफ्तार
Durg crime news :महादेव सट्टा एप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बालाघाट से दबोचे गए आरोपी

दोनों आरोपी प्रसून द्विवेदी और युवराज साहू ने प्रतीक कुमार शुक्ला, विशाल कुमार सोम, प्रतीक नामदेव, बी दिशांत राव, पंकज साहू, आदिल फारुख, अंकित सिंह, प्रशांत नामदेव, अश्विन कश्यप, दुर्गेश मिश्रा, आई पवन से एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक लेने के एवज में 11 लोगों को 2-2 हज़ार रुपये दिया था. पकड़े गए सभी 14 आरोपी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details