छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Rath Yatra In Raigarh: रायगढ़ राजघराने के राजा भूपदेव सिंह ने की थी जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

By

Published : Jul 1, 2022, 8:03 PM IST

रायगढ़ राजघराने के राजा भूपदेव सिंह ने (Raigarh royal family had established life of Jagannath temple ) अपने दूसरे बेटे के जन्म के बाद महल के सामने भगवान जगन्नाथ के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाई. तब से यहां भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा हर साल निकाली जाती (Raigarh Lord Jagannath Rath Yatra) है.

Lord Jagannath Rath Yatra
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

रायगढ़:रायगढ़ राजघराने के राजा भूपदेव सिंह ने दूसरे पुत्र की प्राप्ति के लिए जगन्नापुरी जाकर श्री जगन्नाथ स्वामी से गुहार लगाई (Raigarh royal family had established life of Jagannath temple ) थी. कुछ समय बाद ही राजा के घर दूसरे पुत्र चक्रधर सिंह पैदा हुए. चक्रधर सिंह के पैदा होने की खुशी में राजा भूपदेव सिंह ने राज महल के सामने ही भगवान जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराई. उन्होंने श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा भी निकाली. तब से लेकर अब तक लगातार रथ यात्रा निकाली जा रही (Raigarh Lord Jagannath Rath Yatra) है.

हर जगह निकाली जाती है रथयात्रा: वैसे तो जगन्नाथ जी की रथ यात्रा जगन्नाथपुरी से निकाली जाती है, लेकिन भारत ही नहीं दुनिया के अन्य देशों में भी हिंदू अनुयायी रथयात्रा निकालते हैं. रायगढ़ में 10 जगह से रथयात्रा निकाली जाती है.

जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

यह भी पढ़ें:Rath Yatra 2022: बस्तर में भगवान जगन्नाथ का नेत्रोत्सव

महल के सामने की गई मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा: श्री जगन्नाथ मंदिर के सदस्य देवेश षणंगी ने बताया ''राजा भूपदेव सिंह को दूसरे पुत्र की प्राप्ति के कुछ समय बाद ही महल के सामने श्री जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा राजा ने कराई. तब से यहां जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है. बीच में कुछ साल यह रथयात्रा नहीं निकाली गयी थी. जिसके बाद उत्कल सेवा समिति द्वारा राजा ललित सिंह के पास जाकर निवेदन किया गया. राजा ललित सिंह ने अपनी सहमति देकर मंदिर और रथ यात्रा के संचालन की अनुमति साल 1990 में दी. तब से लगातार उत्कल सेवा समिति के द्वारा रथयात्रा निकाली जाती है. समिति मंदिर का जीर्णोद्धार भी करती है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details