छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायगढ़ में जेपी नड्डा का दिखा देसी अंदाज, आदिवासी लोक कलाकारों के संग बजाया ढोल, कांग्रेस पर जल, थल और आकाश में घोटाले का लगाया आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2023, 6:30 PM IST

JP Nadda in Raigarh: रायगढ़ में सोमवार को जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला. इस दौरान उनका अलग ही अवतार देखने को मिला. जेपी नड्डा ने आदिवासियों के साथ ढोल बजाया. इसके बाद सभा के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो जल, थल और नभ में भी घोटाला किया है.

JP Nadda in Raigarh
रायगढ़ में जेपी नड्डा का दिखा अलग अंदाज

रायगढ़ में जेपी नड्डा का दिखा देसी अंदाज

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भले ही पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया हो, लेकिन दूसरे चरण के चुनाव के लिए नेता लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को रायगढ़ पहुंचे. जिले के धरमजयगढ़ के छाल में उन्होंने एक भव्य सभा को संबोधित किया. सभा के दौरान जेपी नड्डा का अलग अवतार देखने को मिला. छाल में जेपी नड्डा आदिवासियों के साथ ढोल बजाते नजर आए. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर घोटालों को लेकर हमला बोला.

कांग्रेस ने किया जल, थल और नभ घोटाला:बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने सभा के दौरान कहा कि," हमारा लक्ष्य भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है और साफ सुथरी सरकार बनाना है. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जहां कांग्रेस होगी, वहां विकास के बदले विनाश होगा.बघेल सरकार लूट छलावे धोखे की सरकार है. इसका जाना तय है. जब इनकी सरकार थी इन्होंने पनडुब्बी घोटाला किया था. हेलीकाप्टर घोटाला किया था, कोयले घोटाला किया था. इन्होंने न नभ छोड़ा, न जल, न जमीन को छोड़ा. तीनों लोक में भ्रष्टाचार किया है. इन्होंने करोड़ों का शराब घोटाला किया. अब तो महादेव सट्टा ऐप घोटाला भी किया है."

बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह का कांग्रेस पर करारा प्रहार, चुनाव जीतते ही बालू माफिया को खत्म करने का दावा, 17 को है भरतपुर-सोनहत में मतदान
लूट और भ्रष्टाचार का छत्तीसगढ़ बना अड्डा, जशपुर के पत्थलगांव में जेपी नड्डा का कांग्रेस और सीएम बघेल पर तंज, महादेव के नाम पर वसूला 508 करोड़
सोशल मीडिया पर महादेव सट्टा ऐप के कथित संचालक का बड़ा दावा, 'भूपेश बघेल ने मुझे दुबई जाने की सलाह दी'

बीजेपी की घोषणाएं: इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि, अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी तो, "आयुष्मान योजना के तहत हर साल दस लाख दिया जाएगा. हमने आपका बजट दो से तीन गुणा कर दिया है. 3100 रुपए क्विंटल धान खरीदी, तेंदुपत्ता पर 5500 का बोनस देंगे. हर माता को 12 हजार साल का देंगे. भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे. 1 लाख सरकारी नौकरी देंगे. भूमिहीन किसान को साल का दस हजार देंगे. बीपीएल की बच्चियों को डेढ़ लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र देंगे. ये राशि उनके खाते में जाएगा."

बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में नेताओं की घोषणाओं का माहौल है. लगातार बड़े नेता छत्तीसगढ़ में आकर लुभावने वादे और घोषणाएं कर रहे हैं. इस बीच रायगढ़ में बीजेपी के स्टार प्रचारक जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, कांग्रेस की ओर से नड्डा के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details