छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Narayanpur orcha road 'सड़क' के लिए ग्रामीणों ने किया रोड जाम

By

Published : Apr 25, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:42 PM IST

ओरछा में ग्रामीणों ने आमदई माइंस के खिलाफ मोर्चा खोला है. माइंस में चलने वाले वाहनों के कारण नारायणपुर ओरछा मार्ग बदहाल हो गया. जिसकी सुध ना तो प्रशासन ने ली और ना ही शासन का ध्यान गया.लिहाजा अब ग्रामीण सड़क निर्माण शुरु करने की मांग पर धरने पर बैठे हैं.

Villagers strike on Narayanpur Orchha road
पत्थर रखकर रास्ता बाधित किया

नारायणपुर ओरछा मार्ग पर ग्रामीणों का धरना

नारायणपुर : ओरछा मार्ग की बदहाल सड़क से त्रस्त 7 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार सुबह 8 बजे से छोटेडोंगर हाईस्कूल के सामने मुख्य मार्ग में पत्थर रखकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. इससे नारायणपुर ओरछा मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. चक्काजाम में बैठे ग्रामीण हाथो में तख्ती लिए नारेबाजी कर रहे थे.

माइंस के कारण सड़क हुई बदहाल :ग्रामीणों का कहना है कि ''तीन साल पहले प्रशासन ने नारायणपुर ओरछा मार्ग का निर्माण किया था. लेकिन आमदई माइंस में भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क से डामर पूरी तरह से उखड़ गया है. सड़क में बड़े बड़े गड्ढे उभर आए हैं. इससे इस मार्ग में आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं जिसमें लोगों की जान जा रही है. ग्रामीणों का सड़क में पैदल चलना दुभर हो गया है.''


ये भी पढ़ें-नारायणपुर के ओरछा में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की धमकी

प्रशासन ने भी ग्रामीणों की नहीं ली सुध : बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को इसकी जानकारी दी है.लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं होता.ग्रामीण अब सड़क निर्माण शुरु होने के बाद ही अनशन खत्म करने की बात कह रहे हैं. ग्रामीणों ने निको कंपनी पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.आमदई माइंस शुरू होने से पहले कंपनी ने कई लुभाने वादे किए थे.गांवों को विकसित करने का प्लान बताया गया था.लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया. कंपनी केवल लौह अयस्क का खनन और परिवहन करने में लगी है.

Last Updated :Apr 25, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details