छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Narayanpur: नारायणपुर के ओरछा में सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Apr 12, 2023, 9:07 PM IST

नारायणपुर के ओरछा में कई साल से सड़कों की हालत खस्ता है. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार और मनुहार को कोई नतीजा नहीं निकला तो, बुधवार को ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम प्रमुख के साथ ही ग्रामीणों ने छोटेडोंगर शीतला मंदिर में आमसभा की. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि, आगामी सोमवार तक प्रशासन नारायणपुर ओरछा सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं करेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.General meeting organized

bad road of Narayanpur Orchha chhotedongar
सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन करेंगे 7 ग्राम पंचायत के लोग

सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन की चेतावनी

नारायणपुर:ओरछा में बदहाल सड़क को लेकर सात गांव के लोग जुटे. सभी गांव से सरपंच, ग्राम प्रमुख और सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में बुधवार को छोटेडोंगर शीतला मंदिर में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में प्रस्ताव पारित कर सड़क मरम्मत के लिए आगामी सोमवार तक प्रशासन को मोहलत दी गई. सड़क का काम शुरू न होने की स्थिति में ग्रामीणों ने छोटेडोंगर में चक्काजाम कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

सड़क के लिए कई बार कलेक्टर से गुहार लगा चुके ग्रामीण:ग्रामीण बदहाल सड़क को लेकर कलेक्टर से कई बार गुहार लगा चुके हैं. कलेक्टर की ओर से सड़क निर्माण जल्द शुरू होने की बात तो की जाती है, लेकिन काम आज तक शुरू नहीं हो पाया. ग्रामीणों के मुताबिक सड़क की ऐसी दुर्दशा हो गई कि, जब हम घर से बहार निकलते हैं तो हमारे कपड़े धूल के गुबार उड़ने से लाल हो जाते हैं. वहीं बाइक सवारों को रोज परेशानियों से दो चार होना पड़ता है.

आमदई माइंस में कार्यरत मजदूरों का भी मिला समर्थन: बुधवार को हुई आमसभा में ग्रामीणों के साथ ही मजदूर संघ के लोग भी शामिल थे. मजदूरों का कहना है कि "क्षेत्र के लिए सड़क बहुत बड़ी समस्या बन गई है. यदि शासन प्रशासन सड़क का निर्माण जल्द शुरू नहीं करते हैं. तो हम मजदूर काम बंद कर, आंदोलन करेंगे. फिर दंतेश्वरी परिवहन समिति भी आंदोलन का समर्थन करेगी."

यह भी पढ़ें- बीजापुर: खराब सड़क की समस्या जल्द होगी दूर, कई सड़कों के डामरीकरण कार्यों का हुआ भूमिपूजन

सड़क से डामर गायब, बन गए हैं गड्ढे:नारायणपुर ओरछा मार्ग में आमदई माइंस की भारी गाड़ियां चलने से सड़क का दम निकल गया है. सड़क से डामर गायब है और बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं. रोड पर ग्रामीणों का पैदल चलना तक दूभर हो गया है. नारायणपुर ओरछा मार्ग में सड़क की दुर्दशा की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन भी किया, लेकिन हर बार जिम्मेदारों ने आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details