छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2021, 10:00 PM IST

Updated : May 26, 2021, 11:04 PM IST

नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान चलाकर 4 नक्सलियों को धर दबोचा है. गिरफ्त में आए सभी नक्सली कई नक्सली वारदातों में शामिल थे. लंबे अरसे से सुरक्षाबलों को इन नक्सलियों की तलाश थी.

four-naxalites-arrested-in-narayanpur
नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

नारायणपुर: डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ और आईटीबीपी लगातार जिले में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 25 मई को थाना धनोरा से जिला बल और डीआरजी नारायणपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी. यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव भट्टबेड़ा में घेराबंदी कर 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मंगलवार को छोटेडोंगर पुलिस पार्टी ने 2 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया. दोनों जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहे थे.

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सलियों में भटट्बेड़ा जनताना सरकार का जंगल शाखा सदस्य बुटलू पोड़यामी, भट्टबेड़ा जनताना सरकार का कृषि शाखा सदस्य पितरू कोर्राम, दशाराम कोर्राम और दशमु राम शामिल हैं. सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे.

नारायणपुर में 3 नक्सली गिरफ्तार, 1 महीने में 36 से ज्यादा नक्सली धरे गए

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए नक्सली

पूछताछ करने पर नक्सलियों ने 4 अगस्त 2019 को नक्सली वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है. इसके अलावा गिरफ्तार नक्सली पुलिस वाहन बम विस्फोट में भी शामिल थे. पुलिस ने सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया. फिलहाल सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

बस ब्लास्ट से जुड़े 7 नक्सली अब तक हुए गिरफ्तार

छोटेडोंगर एसडीओपी अर्जुनपुर ने बताया कि जिले के पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार क्षेत्र में नक्सल गतिविधि संचालित हो रही है. कडेमेटा क्षेत्र में पतासाजी के बाद 23 मार्च की बस विस्फोट की घटना में शामिल रहे दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : May 26, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details