छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नारायणपुर में नक्सलियों ने पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने पर्चे फेंके, बैनर लगाया

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 2, 2023, 9:05 AM IST

PLGA anniversary in Narayanpur नारायणपुर में नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन सड़क पर कई जगह पर्चे फेंके और बैनर लगाए. Chhattisgarh News

PLGA anniversary in Narayanpur
नारायणपुर में पीएलजीए सप्ताह

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सली अपने मारे गए साथियों की याद में हर साल 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए वर्षगांठ मनाते हैं. लगभग 1 सप्ताह तक नक्सली अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने नक्सली घटनाएं, पर्चे फेंकना, बैनर लगाकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं. नारायणपुर में भी नक्सली पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं.

नारायणपुर में पीएलजीए सप्ताह

नक्सलियों को PLGA सप्ताह:नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन जिला मुख्यालय सेल 45 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर रोड के बड़गांव के पास सड़क पर और माड़ीन नदी पुल पर भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. नक्सलियों ने वहां बैनर भी बांधे हैं. नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने बैनर पोस्टर चस्पा किया है. नक्सलियों ने सड़क पर पत्थर और लकड़ी से जाम भी कर दिया है. फेंके गए पर्चों में नक्सलियों ने आमदई निको माइंस में काम करना बंद करने की अपील लोगों से की है. साथ ही आमदई पहाड़ को बचाने और निको कंपनी के लोगों को जनअदालत में सजा देने का ऐलान किया है. सड़क पर भारी मात्रा में पर्चे फेंकने और रोड जाम करने से आवागमन ठप है.

क्या है पीएलजीए वीक:पीएलजीए सप्ताह को नक्सली शहीद दिवस के रूप में मनाते है. पीएलजीए यानी पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी है. पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सली अपने साथियों को श्रद्धांजलि देते हैं.

नक्सलियों के लिए क्यों रीढ़ है पीएलजीए, इस दौरान माओवादी क्या तकनीक अपनाते हैं ?
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर उपसरपंच की हत्या की, कांकेर में पीएलजीए सप्ताह के एक दिन पहले बड़ी घटना
दंतेवाड़ा में नक्सली पीएलजीए सप्ताह का बड़ा असर, वाल्टेयर रेल सेवा बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details