छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Mungeli Police Action On Weapons: चुनाव से पहले मुंगेली पुलिस का एक्शन, ऑनलाइन खरीदे गए हथियारों को किया जब्त

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2023, 6:49 PM IST

Mungeli Police Action On Weapons छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर मुंगेली पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने ऑनलाइन कंपनियों से खरीदे गये धारदार एवं बटनदार चाकू और अन्य हथियारों को थाने में जमा कराया है. Chhattisgarh Elections 2023

Mungeli Police Action On Weapons
ऑनलाइन खरीदे गए हथियार

मुंगेली:छत्तीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. मुंगेली पुलिस रोजाना ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से खरीदे गए स्टाइलिश और बटनदार फोल्डेड चाकू, एयर पिस्टल, एयरगन और लाइटरगन जैसे हथियारों को पुलिस ने थाने में जब्त कराया है.

चुनाव में हथियारों के उपयोग की आशंका : विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आचार संहिता लगते ही चाकूबाजी एवं अन्य अप्रिय स्थिति की रोकथाम के लिए मुंगेली पुलिस एक्शन मोड में है. वर्तमान में मनोरंजन एवं वीडियो रील बनाने और अन्य कार्यों के लिए ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से स्टाइलिश और बटनदार चाकू, फोल्डेड चाकू, एयर पिस्टल, एयरगन, लाइटरगन आदि की खरीदी की जाती है. जिसका उपयोग आपराधिक गतिविधियों में भी किया जा सकता है. इस प्रकार के हथियारों की खरीदी-बिक्री करने वालों पर पुलिस लगतार नजर रखे हुए है.

Durg News: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 200 पेटी शराब का जखीरा बरामद
517 लाइसेंसी में से 509 लोगों ने किया हथियार जमा, शेष को नोटिस जारी
रायपुर में ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों पर नजर, धारदार हथियार जमा करा रही पुलिस

कंपनी से जानकारी लेकर की गई कार्रवाई:मुंगेली पुलिस ने अन्‍य ऑनलाइन शॉपिंंग साइट से साल 2022 से अब तक खरीदे गए हथियारों की जानकारी मांगी थी. जानकारी मिलते ही मुंगेली पुलिस ने खरीदारों का पता लगाकर हथियारों को थाने में जमा कराया है. साथ ही साथ युवाओं को समझाइश दी गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो रहा है. यहां पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में बस्तर की सभी 12 सीटें, राजनांदगांव की सभी चार सीटें और कवर्धा में मतदान होगा. उसके बाद दूसरे चरण में सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में चुनाव संपन्न होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details