छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मुंगेली : कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए धरमलाल कौशिक और अमर अग्रवाल, किया जीत का दावा

By

Published : Mar 26, 2019, 11:26 PM IST

मंगलम भवन में बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बिलासपुर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल शामिल हुए.

सम्मेलन

मुंगेली : जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने लोरमी इलाके में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. मंगलम भवन में बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बिलासपुर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल शामिल हुए.

इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से पूरी मुस्तैदी से जुटकर पार्टी के पक्ष में कार्य करने की अपील की. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में मौजूदा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. वहीं मीडिया से बात करते हुए धरमलाल कौशिक ने इस सीट पर जीत का दावा किया.

वीडियो

वहीं अमर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'बिलासपुर सीट पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बलबूते ही अविभाजित मध्यप्रदेश के जमाने से ही कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद भी बीजेपी के सांसद चुनकर आते रहे हैं और येसब कुछ कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ही संभव हो पाता रहा है. यही वजह है कि सन् 1996 से लेकर लगातार इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है'.

उन्होंने कहा कि, 'लगातार इस सीट पर 6 बार बीजेपी के सांसद चुन कर आते रहें हैं. एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नाम पर क्षेत्र के कार्यकर्ता पूरी लगन और मेहनत से जुटकर इस सीट को जिताएंगे'.

इस सम्मेलन में बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए अरुण साव, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल गिरी गोस्वामी, लोरमी जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह के अलावा पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Intro:कार्यकर्ताओं के दम पर बिलासपुर सीट में होगा बीजेपी का कब्जा: धरमलाल कौशिक


Body:मुंगेली: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज मुंगेली जिले के मुंगेली और लोरमी इलाके में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. लोरमी के मंगलम भवन में आयोजित बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बिलासपुर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल पहुंचे हुए थे. इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से पूरी मुस्तैदी से जुड़कर पार्टी के पक्ष में कार्य करने की अपील की. लोरमी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में तीनों मंडल के कार्यकर्ता और शक्ति केंद्रों के प्रभारी मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में मौजूदा कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. वही मीडिया से बात करते हुए धरमलाल कौशिक ने इस सीट पर जीत का दावा किया. कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बिलासपुर लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल ने भी संबोधित किया. अमर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर सीट पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बलबूते ही अविभाजित मध्यप्रदेश के जमाने से ही कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद बीजेपी के सांसद चुनकर आते रहे हैं और यह सब कुछ कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ही संभव हो पाता रहा है. यही वजह है कि सन् 96 से लेकर लगातार इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. लगातार इस सीट पर 6 बार बीजेपी के सांसद चुन कर आते रहें हैं. एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नाम पर क्षेत्र के कार्यकर्ता पूरी लगन और मेहनत से जुट कर इस सीट को जीता कर भेजेंगे. लोरमी के मंगलम भवन में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए अरुण साव, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल गिरी गोस्वामी, लोरमी जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह के अलावा पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Conclusion:बाइट-1 धरमलाल कौशिक (नेता प्रतिपक्ष)
रिपोर्ट- शशांक दुबे ईटीवी भारत मुंगेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details