छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मुंगेली में डिप्टी सीएम अरुण साव का मंच गिरा, कई नेता घायल, देखिए वीडियो

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 10:42 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 11:00 PM IST

Deputy CM Arun Sao stage collapsed बिलासपुर के लोरमी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के डिप्टी सीएम बनने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. मंच बनाने वालों को भीड़ का अंदाजा नहीं था. मंच पर जब जरूरत से ज्यादा लोग चढ़ गए तो फिर क्या हुआ आप भी देखिए.

Minister stage collapses in lormi bilaspur
10 सेकेंड में मंत्री जी का मंच हुआ धड़ाम

मुंगेली में डिप्टी सीएम अरुण साव का मंच गिरा

लोरमी: कहते हैं हादसे का पल कभी कहकर नहीं आता, कुछ ऐसा ही हुआ मुंगेली के लोरमी में जहां छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री जी के स्वागत के लिए बना मंच अचानक से धड़ाम हो गया. दरअसल लोरमी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम अरुण साव के स्वागत की तैयारी की थी. मंत्रीजी भी कार्यकर्ताओं के बुलावे पर खुद को रोक नहीं पाए और लोरमी पहुंचे. मंत्रीजी के स्वागत के लिए शानदार मंच भी बनाया गया था. मंच बनाने वालों ने मंच तो शानदार बनाया लेकिन उसकी मजबूती नहीं चेक की.

मंत्री जी का मंच हुआ धड़ाम:मंच जितने लोगों का भार सह पाता उससे ज्यादा की संख्या में नेता और कार्यकर्ता उत्साह में मंच पर चढ़ गए. ज्यादा लोगों का भार नहीं सह पाने के दौरान पहले तो मंच डगमगाया फिर धड़ाम होकर गिर पड़ा. मंच गिरने से किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई. दरअसल लोरमी के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता अपने डिप्टी सीएम को अपने बीच पाकर फोटो खिचाने और मंच पर जाने को लेकर उत्साहित थे. पहले तय लोग ही मंच पर पहुंचे लेकिन बाद में धीरे धीरे कर मंच के आगे जो कार्यकर्ता थे वो मंच पर चढ़ने लगे. सुरक्षाकर्मी और पुलिस जबतक कार्यकर्ताओं को रोक पाती तबतक मंच जमीन पर गिर चुका था. कुछ दिनों पहले ही कोरबा से विधायक बने लखनलाल देवांगन का मंच भी कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटने से टूट चुका है.

धान बोनस का वितरण करने पहुंचे थे अरुण साव:अटल जी की जयंती पर धान बोनस के वितरण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे डिप्टी सीएम. धान बोनस के वितरण समारोह के दौरान ही डिप्टी सीएम के स्वागत की तैयारी भी कार्यकर्ताओं ने की थी. डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले लोरमी में पहुंचे थे अरुण साव इसलिए कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित थे. कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए शहर के कई जगहों पर तोरण द्वार बनाए थे.

Last Updated :Dec 25, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details