छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चल रही सरकार: सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 18, 2022, 10:42 PM IST

हर साल 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाई जाती है. बाबा गुरुघासीदास की 266 वीं जयंती के अवसर पर रविवार को लोरमी के पवित्र लालपुर धाम में 3 दिवसीय मेले का आयोजन की शुरूआत की गई. जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लोरमी के पवित्र लालपुर धाम पहुंचे हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को बाबा गुरु घासीदास की जंयती के अवसर पर बधाई दी. लोरमी के लालपुर धाम में सीएम भूपेश बघेल नें जैतखंभ और बाबा के प्रतिमा की पूजा अर्चना की. lalpur dham in mungeli

CM Bhupesh baghel visit lalpur dham
बाबा गुरुघासीदास की 266 वीं जयंती

बाबा गुरु घासीदास को सीएम का नमन

मुंगेली:बाबा गुरुघासीदास की 266वीं जयंती (Ghasidas jayanti) के अवसर पर रविवार को लोरमी के पवित्र लालपुर धाम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां 3 दिवसीय मेले की शुरूआत (CM Bhupesh baghel visit lalpur dham) की. लालपुर धाम में सीएम भूपेश बघेल ने जैतखंभ और बाबा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की. lalpur dham in mungeli

सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को किया संबोधित: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "बाबा गुरुघासीदास ने सभी को सत्य के मार्ग पर चलने कहा है. बाबा ने जीव हत्या को बंद करने को कहा और ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाने को कहा है. नारी सम्मान की बात बाबा ने कही है. बाबा के बताये हुए मार्ग पर हमारी सरकार चलने का काम कर रही है." सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "उनकी सरकार ने सबसे पहले सभी की अर्थव्यवस्था सुधारने का काम किया है. हमारी सरकार ने जो बात कही, वो काम करके दिखाया है."

यह भी पढ़ें:पंडरिया के कुंडा में मनाई गई गुरु बालक दास की जयंती

"हमारी सरकार ने जो बात कही, वो काम करके दिखाया":मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने घोषणा पत्र के वादों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि "चाहे ऋण माफी की बात हो, जिसमें उनकी सरकार नें 19 लाख किसानों का साढ़े 9 हजार करोड़ रुपयों की ऋण माफr की. सिंचाई और बैंक का कर्जा माफ किया. उनकी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है, जिसमें पुराने खंडहर हो चुके स्कूलों के उन्नयन का काम हो या फिर बस्तर जैसे नक्सल इलाकों में बरसों से बंद पड़े स्कूलों फिर से खोलने का काम हो, सब ओर उनकी सरकार ध्यान दे रही है." उन्होनें जनता को बताया कि "सभी सरकारी भवनों के संधारण के लिए उनकी सरकार ने बीते दिनों 1 हजार करोड़ की घोषणा की है. साथ ही आईटीआई जैसी तकनीकी शिक्षा के उन्नयन के लिए 12 सौ करोड़ की घोषणा भी की गई है."



अमरटापू भी गए सीएम बघेल: मुख्यमंत्री आज मुंगेली जिले के दौरे में सबसे पहले लोरमी के लालपुर धाम में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए. उसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जिले के ही मोतीमपुर स्थित अमरटापू पहुंचे. जहां पर उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.

विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ की घोषणा: लोरमी के लालपुर धाम पहुंचे सीएम नें मेला आयोजन समिति को विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ देनें की घोषणा मंच से की. जिसका सतनामी समाज के लोगों नें तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम को नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया नें भी संबोधित किया. बाबा गुरुघासीदास जी के जंयती के अवसर पर लगभग 60 वर्षों से यहां हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होनें पहुंचते हैं. आज सीएम के हाथों तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details