छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीएम विष्णुदेव साय से रेणुका सिंह ने की मुलाकात,भरतपुर सोनहत के भविष्य को लेकर हुई चर्चा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 7:01 PM IST

Renuka Singh met CM Vishnudev Sai भरतपुर सोनहत से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने प्रदेश के नए सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की.इस दौरान विष्णुदेव साय से रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत के विकास को लेकर चर्चा की.Bharatpur Sonhat Assembly Seat

Renuka Singh met CM Vishnudev Sai
सीएम विष्णुदेव साय से रेणुका सिंह ने की मुलाकात

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भरतपुर सोनहत विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक रेणुका सिंह ने राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री के अस्थायी निवास पहुना में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इस दौरान रेणुका सिंह ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश का नेतृत्व विष्णुदेव साय जी को दिया है.आज एक बीजेपी कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ का सीएम बना है. पंच से लेकर मुख्यमंत्री पद तक का सफर सिर्फ बीजेपी में ही संभव है.

छत्तीसगढ़ में होंगे बड़े काम :विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार के कामकाज को लेकर रेणुका सिंह ने कहा बहुत सारे काम होने वाले हैं. विष्णुदेव साय केंद्र सरकार में भी रहे हैं। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं. कार्यकर्ताओं से जुड़ा हुआ नेतृत्व है.

''चुनाव के दौरान हमने जो मोदी की गारंटी जनता के समक्ष रखी थी. उस गारंटी को पूरा करना हमारा पहला कर्तव्य है. रेणुका सिंह ने कहा कि शपथ के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में 18 लाख लोगों को आवास की सौगात देने का काम होगा.'' रेणुका सिंह, विधायक बीजेपी

भरतपुर सोनहत के विकास को लेकर चर्चा :मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा की. रेणुका सिंह ने कहा कि भरतपुर सोनहत प्रदेश की पहली विधानसभा है. काम के मामले में भी यह विधानसभा पहले नम्बर पर रहेगी.चुनाव के दौरान मैंने जो वायदे क्षेत्र की जनता से किए थे, मैं उसे पूरा करूंगी. भरतपुर सोनहत विधानसभा से विधायक बनाने के लिए रेणुका सिंह ने क्षेत्र की जनता के प्रति भी आभार जताया.

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का राजतिलक, मोदी और शाह की मौजूदगी में विष्णु देव साय लेंगे 13 दिसंबर को शपथ
Vijay Sharma जेल जाने से लेकर डिप्टी सीएम तक का सफर, विजय शर्मा कैसे बने फायर ब्रांड नेता !
विष्णु देव साय सरकार की ताजपोशी से पहले छत्तीसगढ़ में डीजीपी और सीएस को लेकर रेस शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details