छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Villagers Protest In Bharatpur: एमसीबी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न के आवंटन की कमी, ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2023, 3:08 PM IST

Villagers Protest In Bharatpur: एमसीबी के बेनीपुरा गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में आवंटन की कमी का मामला गरमा गया है. एक साथ पूरे राशन नहीं दिए जाने को लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बेनीपुरा का जो संचालक है. वह बेनीपुरा गांव का ही होना चाहिए. जिससे कि दुकान में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो पाए.

Villagers Protest In Bharatpur
भरतपुर विकासखंड के ग्राम बेनीपुरा

मनेंंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर विकासखंड के ग्राम बेनीपुरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अनियमितता का मामला सामने आया है. बेनीपुरा गांव के ग्रामीण कई कमियों की वजह से परेशान हैं. ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है.

संचालक पर हेरफेर करने का आरोप: ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुआ कहा कि, शासकीय उचित मूल्य की दुकान को जिसके द्वारा संचालित किया जा रहा है. लगातार दुकान में कुछ ना कुछ गड़बड़ घोटाला करके ग्रामीणों को ठगने का काम कर रहे हैं. जो शासकीय उचित मूल्य की दुकान बेनीपुरा में है, जिसे कोई बाहर का व्यक्ति चला रहा है. हम चाहते हैं कि हमारे गांव का ही कोई व्यक्ति शासकीय उचित मूल्य की दुकान को संचालित करे. जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो सके.

आवंटन कम होने की बात आई सामने: ग्रामीण महिलाओं ने कहा, "शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चावल लेने हम लोग सुबह 7 बजे से आकर यहां खड़े हैं. लेकिन हम लोगों को चावल नहीं दिया जा रहा है. दुकानदार से पूछे जाने पर दुकानदार का कहना है कि आवंटन कम होने के कारण अभी सबको पूरा चावल नहीं मिल पाएगा. इसलिए जितना हो सकेगा उतना ही चावल दे पाएंगे."

"लगातार शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आवंटन कम पाया जाता है. आखिर ऐसा क्या कारण है कि दुकानों में आवंटन की कमी होती है. कहीं ना कहीं जो इसे संचालित कर रहा है, वह यहां हेरा फेरी कर ग्रामीणों को ठगने का काम करता है." - हितग्राही महिलाएं

"पूरा राशन नहीं देंगे,तो हम राशन नहीं लेंगे": हितग्राही ग्रामीण सुखलाल ने बताया कि "दुकानदार ने हम लोगों का राशन कार्ड जमा कर लिया और बोल रहा है कि अभी चावल कम आया है. इसलिए आप लोगों को चावल पूरा नहीं दे पाऊंगा. तो हम लोग जो यहां राशन लेने आए हैं, अगर पूरा राशन हम लोगों को नहीं दिया जाएगा, तो हम लोग राशन नहीं लेंगे. इसलिए हम लोग यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं."

Ration Seller Operators Strike: राशन विक्रेता संचालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, 486 राशन दुकानों पर लटकते रहे ताले
Ration Card e Kyc Process :30 जून तक केवाईसी करना अनिवार्य, राशन दुकानों में उमड़ी भीड़
Gpm News: पीडीएस सिस्टम गड़बड़ी से लोग परेशान


दुकान के संचालक ने दी सफाई: शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक महेंद्र ने बताया कि, "मुझे रमाकांत पांडे द्वारा मजदूरी दर पर विक्रेता के रूप में रखा गया है. लेकिन मुझे मेरी मजदूरी 2 साल से नहीं दी गई है. आज आवंटन घटने के कारण जो राशन था, उसे ले जाया गया है और जो बचा है, हितग्राहियों ने कम आवंटन देखकर वापस कर दिया है. हितग्राही अपना पूरा आवंटन एक साथ लेना चाहते हैं. राशन को लेकर मेरे द्वारा दो बार शिकायत भी किया गई है. अभी जो केल्हारी में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था, वहां भी मेरे द्वारा शिकायत की गई. जनकपुर एसडीएम को भी शिकायत किया हूं. साथ ही खाद्य अधिकारी को भी शिकायत किया हूं. यहां पर आवंटन 58 क्विंटल 61 किलो आया था. जिसमें 9 क्विंटल आवंटन कम आने के कारण हितग्राहियों को राशन देने में दिक्कत हो रही है."


एक हफ्ते में आवंटन पूरा करने का आश्वासन: खाद्य अधिकारी भूपेंद्र राज का कहना है कि, "बेनीपुरा में राशन का आवंटन घट गया है. जिसकी वजह से बेनीपुरा के ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. उसे एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा. जिससे कि जितने हितग्राही हैं, सबको राशन पूरा मिल सके."

छत्तीसगढ़ में आये दिन राशन को लेकर गड़बड़ियां सामने आती रहती है. चाहे शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अनियमितता हो या दुकान संचालक द्वारा हेराफेरी का मामला हो. इससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details