छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ पहुंचे श्याम बिहारी जायसवाल, कृषि मंत्रालय मिलने के दिए संकेत !

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 5:19 PM IST

Chhattisgarh Minister Shyam Bihari Jaiswal कैबिनेट मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल गृह जिले मनेन्द्रगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर बयान देते हुए कृषि मंत्री बनने के संकेत दिए हैं. Manendragarh News

Chhattisgarh Minister Shyam Bihari Jaiswal
श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान

श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़ पहुंचे. इस दौरान मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर मंत्री जी का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कृषि मंत्री बनने के संकेत दिए हैं.

विभागों के बंटवारे को लेकर दिया बयान: पत्रकारों ने मंत्रीमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर सवाल किया. जिस पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "कोई भी मंत्रालय न अच्छा है, न कमजोर है. सारे मंत्रालय अच्छे हैं. किसी भी मंत्रालय को संभालने की इच्छा है. जो भी मंत्रालय मिलेगा, उसमें बेहतर करने की कोशिश करूंगा."

"मैं किसान का बेटा हूं, जब चट्टान में हल चलाकर फसल पैदा कर लेते हैं, तो मुझे लगता है कोई भी मंत्रालय मिलेगा, उसे उपजाऊ बनाकर एक नई पहचान देंगे." - श्याम बिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़

हितग्राहियों को गैस और प्रशस्ति पत्र किया वितरित: मनेन्द्रगढ़ कलेक्ट्रेट के पास कृषि उपज मंडी समिति मैदान में आयोजित किसानों को बोनस वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को गैस वितरण किया. वहीं कई सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र भी बांटे. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.

छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों के खातों में धान बोनस ट्रांसफर, अटलजी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस का दिया तोहफा
नवागढ़ में मंत्री दयालदास बघेल ने किया बोनस वितरण, अधिकारियों को अवैध शराब पर प्रतिबंध के दिये निर्देश
बोनस वितरण करते वक्त भावुक हुए मंत्री टंकराम वर्मा, मंच से छत्तीसगढ़ी गीत भी सुनाया
Last Updated :Dec 26, 2023, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details