छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राम लला प्राण प्रतिष्ठा पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बड़ा बयान, कहा- हम कृष्ण और शिव भक्त

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Jan 17, 2024, 11:08 AM IST

Mahant On Ram Temple नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि हमें जब अयोध्या जाना होगा हम तब जाएंगे. इसके लिए हमें निमंत्रण की जरूरत नहीं.

Ram temple consecration
राम मंदिर पर चरण दास महंत

राम मंदिर पर चरण दास महंत

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा मेंनेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या निमंत्रण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा "सबकी अलग अलग आस्था है. हम कृष्ण भक्त भी हो सकते हैं. शिव भक्त भी हो सकते हैं. हमारी आस्था को आप चैलेंज नहीं कर सकते हैं. हमको जब जाना होगा हम तब अयोध्या जाएंगे."

राम लला प्राण प्रतिष्ठा पर चरणदास:महंत मंगलवार को मनेंद्रगढ़ के दौरे पर थे. वहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. महंत ने कहा "22 जनवरी को ही अयोध्या जाये कोई जरूरी नहीं. हम 24 को भी जा सकते हैं. अगस्त में जा सकते हैं, सितम्बर में जा सकते हैं."

महंत ने आगे कहा "राम हमारे रग रग बसे हैं. कबीर पंथ में चार तरह के राम होते हैं. हमारे राम चार तरह के है. एक राम दशरथ जर डोला दूज राम घट घट में बोला तीजा राम सकल पछाड़ा चौथा राम पूरे जग से न्यारा. राम के कई रूप है किसी एक रूप के पीछे मत पड़ो. राम हमारे कण कण में बसे हैं. राम तो 27 साल बाद अयोध्या से निकले लेकिन वहां राम लला का मंदिर बन रहा है. उस रूप को आप अभी दिखा रहे हो."

बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस को 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा है लेकिन कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद भाजपा कांग्रेस को राम विरोधी बता रही है.

प्रभु राम ने वनवास के दौरान शिवरीनारायण में खाया था शबरी के जूठे बेर, अक्षय वट वृक्ष है प्रमाण
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; अनुष्ठान का आज दूसरा दिन, भ्रमण के बाद आज परिसर में प्रवेश करेंगे रामलला
Last Updated : Jan 17, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details