छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महासमुंदः लॉकडाउन 2.0 का पालन कराने पुलिस हुई सख्त, चेकिंग तेज

By

Published : Apr 17, 2020, 2:15 PM IST

लाॅकडाउन 2.0 की घोषणा के बाद महासमुंद जिले में पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है. एसपी ने बताया कि अब बिना मास्क लगाए और एक बाइक पर दो लोगों के बैठने पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Police administration becomes strict in lockdown 2.0
लॉकडाउन 2.0 में पुलिस प्रशासन हुई सख्त

महासमुंदः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया, जिसके बाद से पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है. बता दें कि महासमुंद जिले में अभी तक एक भी कोरोना पाॅजिटिव केस नहीं मिला है. शासकीय आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 3 हजार 039 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इनमें से 1,365 लोग 28 दिन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं और 1,659 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में हैं.

महासमुंद में 37 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 36 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

लॉकडाउन 2.0 में पुलिस प्रशासन हुई सख्त

लाॅकडाउन का दूसरा फेज एक्टिव होते ही पुलिस इसका पालन कराने के लिए चेकिंग तेज कर दी है. पुलिस राज्य की सीमा की निगरानी के लिए 11 चेक पोस्ट और इंटर जिला निगरानी के लिए 48 चेक पोस्ट बनाकर जांच कर रही है. जिले में 36 पेट्रोलिंग पार्टियां 24 घंटे गश्त कर रही है.

बता दें कि जिले में 23 मार्च से धारा 144 लागू है. इस बीच जिले में धारा 144 के उल्लंघन के 33 मामलों में 126 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से 116 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है. 10 लोगों की गिरफ्तारी बाकी है. जिले के एसपी ने बताया कि लाकॅडाउन में अब बिना मास्क लगाए और बाइक पर दो लोगों के चलने पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details