छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Illegal liquor seized : महासमुंद में भूसे के नीचे छिपाकर लाखों की शराब तस्करी, झारखंड की शराब में लगा था छत्तीसगढ़ का स्टीकर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 26, 2023, 8:48 PM IST

Illegal liquor seized महासमुंद के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में 38 लाख की 400 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. शराब को झारखंड से महासमुंद होते हुए बीजापुर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.

Illegal liquor worth two crores seized smuggled from Jharkhand
लाखों की अवैध शराब जब्त,भूसे के नीचे छिपाकर हो रही थी तस्करी

भूसे के नीचे छिपाकर लाखों की शराब तस्करी

महासमुंद :सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को दबोचा है. आरोपी झारखंड से ट्रक में शराब छिपाकर ला रहे थे. पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने नीचे शराब और ऊपर भूसा रखा हुआ था. लेकिन रूटीन चेकिंग के दौरान आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. जब्त की गई शराब की कीमत 38 लाख रुपए आंकी गई है.आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो अवैध शराब को झारखंड से बीजापुर लेकर जा रहे थे.

कहां हुई कार्रवाई ? :पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब छत्तीसगढ़ लाई जा रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच 53 रेहटी खोल चेक पोस्ट के पास चेकिंग लगाई. वाहन चेकिंग के दौरान यूपी नंबर के ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. ट्रक में दो युवक अजय कुमार और बादल मंडल सवार थे. दोनों ने ट्रक में भूसा लोड होने की जानकारी दी. लेकिन जब पुलिस ने भूसे की बोरियों को हटाया तो सारा माजरा समझ में आ गया.पुलिस ने शराब तस्करी करने के आरोप में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 400 पेटी शराब, एक ट्रक, दो मोबाइल और 8100 रुपए नकद जब्त किए हैं. पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आबकारी नियमों के तहत कार्रवाई कर रही है.

छत्तीसगढ़ का लेबल लगाकर की जा रही थी तस्करी :एसपी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक पेटियों में 180-180 एमएल की शराब थी. हर कार्टून में 48-48 नग कुल 400 नग शराब थी. जिसमें प्रत्येक शीशी में एसएन 879375932 छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग का लिखा स्टीकर चिपका है. साथ ही जेएएन/23बी 313 का पर्ची भी लगी है

''शराब परिवहन संबंधी कोई कागजात आरोपियों के पास नहीं मिला.ये शराब झारखण्ड से महासमुंद होते हुए जिला बीजापुर में खपाने के लिए जाई जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से कुल 3456 लीटर की शराब जब्त की है. जिसकी कीमत 38 लाख रुपए है-धर्मेंद्र सिंह,एसपी

ईटीवी भारत की खबर का असर,ढाबा से अवैध शराब जब्त
कवर्धा में अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव में गोभी के नीचे छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी

आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल :पुलिस ने कार्रवाई के बाद आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है.आपको बता दें कि जनवरी 2023 से अब तक पुलिस ने कुल 822 प्रकरणों में 857 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 47.53 लाख रुपए के 10434 लीटर शराब को जब्त किया है.लेकिन चुनाव से ठीक पहले इतनी बड़ी मात्रा में शराब की खेप का पकड़ा जाना कई तरह के संदेह पैदा कर रहा है.क्योंकि पकड़ी गई शराब झारखंड से आ रही थी.लेकिन उसमें स्टीकर छत्तीसगढ़ का लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details