छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Mahasamund Crime News:ओडिशा का चोर गिरोह महासमुंद में था सक्रिय, कई मामलों को दे चुका है अंजाम, 3 गिरफ्तार, 4 फरार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2023, 10:53 PM IST

Mahasamund Crime News:ओडिशा का चोर गिरोह महासमुंद में काफी दिनों से सक्रिय था. ये गिरोह पिछले 7 माह में 1 लूट और 3 चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. मामले में टीम गठित कर पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गिरोह के 4 आरोपी फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Mahasamund Crime News
महासमुंद क्राइम न्यूज

महासमुंद:महासमुंद के कोमाखान थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. क्षेत्र में हुए लूट और 3 अलग-अलग चोरी के मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों एक ही गिरोह से हैं. मामले में 4 अन्य आरोपी फरार है. इस गिरोह ने पिछले 7 माह से पुलिस के नाम में दम कर रखा था. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को धर दबोचा है. सभी आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं.

थानें में दर्ज हुई 4 अलग-अलग शिकायतें:इन चोरों को लेकर पिछले 7 माह में 4 अलग-अलग थानों से शिकायतें पुलिस को मिली थी. पुलिस ने मामले में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. सभी शिकायतें कोमाखान थाने में ही दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 ट्रैक्टर, एक मिनी ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है.

ये है पहला मामला: थाने में पहली शिकायत 13 फरवरी 2023 को दर्ज कराई गई. लुकुपाली गांव की ममता सोनी ने थाना कोमाखान में लूट की शिकायत दर्ज कराई. ममता सोनी के अनुसार नर्रा चौक के पास ओम साई के नाम से उनका सोना-चांदी का दुकान है. 13 फरवरी की शाम 6ः30 बजे दुकान बंद कर सोना-चांदी को बैग में रख कर स्कुटी से वो घर जा रही थी. तभी रेलवे क्रासिंग मालधक्का जाने वाली रोड के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियो ने ममता सोनी के आंखों में मिर्ची डाल कर स्कूटी के बीच में रखे सोने-चांदी के गहने और 3500 रूपए से भरा बैग ले भागे. पुलिस ने लूट की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की.

ये है दूसरा मामला: जिले के कोमाखान थाने में 9 अप्रैल 2023 को दूसरी शिकायत दर्ज कराई गई. मामले में बिद्रावन गांव के निवासी पूरन पाण्डेय ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने उनके घर के बाहर खड़ी नीले रंग की सोनालिका ट्रेक्टर को रात में चोरी कर लिया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ganja smuggler arrested in Mahasamund: ओडिशा से 37 लाख का गांजा तस्करी कर ले जा रहे थे एमपी, महासमुंद पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Ganja Smuggler Arrested In Mahasamund: ओडिशा का गांजा रायपुर में खपाने जा रहा यूपी का तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख का गांजा जब्त
Illegal liquor seized : महासमुंद में भूसे के नीचे छिपाकर लाखों की शराब तस्करी, झारखंड की शराब में लगा था छत्तीसगढ़ का स्टीकर

ये है तीसरा मामला:तीसरी शिकायत कोमाखान थाने में 28 जुलाई 2023 को दर्ज कराई गई. सुनीता गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि कोमाखान गुप्ता ढाबा के सामने खड़ा उनका मिनी ट्रक किसी ने चोरी कर लिया है. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई.

ये है चौथा मामला:चौथा मामला 6 सितंबर 2023 को कोमाखान थाने में दर्ज कराया गया. इसमें खल्लारी के निवासी एवन कुमार बरिहा ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस शिकायत के बाद अलर्ट हो गई और जांच को तेज कर दिया.

पुलिस की टीम ने आरोपियों को दबोचा:लगातार मिल रही लूट और चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित की. कोमाखान पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने लगातार आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी. इस बीच पता चला कि सभी घटनाओं को नयापारा ओडिशा का रहने वाला गणपत उर्फ मोना डडसेना और विष्णु डडसेना के गिरोह ने अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपियों ने कबूला जुर्म:आरोपियों ने बताया कि 7 माह पहले दोनों अपने अन्य साथी कुबेर साहू, राहुल साहू और मोना राणा के साथ मिल कर ओम साई ज्वेलर्स की महिला के आँखों में मिर्ची पाउडर डाला और गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. जेवरों को आरोपियों ने राहुल साहू के चाचा सुबोध कुमार और उसका बेटा राजा साहू जो कि ओडिशा में रहते हैं. उनके पास 70 हजार रुपए में बेच दिया. इसी तरह आरोपियों ने मिलकर ट्रैक्टर, गुप्ता ढांबा के पास खड़े मिनी ट्रक और मोटरसाइकिल की चोरी की है.

अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी: मामले में चोरी का माल खरीदने वाले तुषार साहू, गणपत उर्फ मुन्ना और विष्णु डडसेना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों के खिलाफ कोमाखान पुलिस ने धारा 392,34 व 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में अन्य आरोपी कुबेर साहू, मोनो राणा, राहुल साहू और सुबोध साहू अभी तक फरार है. इन आरोपियों की तलाश लगातार पुलिस कर रही होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details