छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी का आश्रित गांव बेहाल, पानी और सड़क को तरसे ग्रामीण

By

Published : Nov 25, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 12:28 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का आश्रित गांव सरिसताल बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है.इस गांव में ना तो साफ पानी का इंतजाम हुआ है और ना ही गांव तक आने के लिए सड़क की व्यवस्था हो पाई है.जब इस मामले की जानकारी प्रशासन को मीडिया के माध्यम से मिली तो आनन फानन में संबंधित गांव में सुविधाएं पहुंचाने को कहा गया.

मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी का आश्रित गांव बेहाल
मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी का आश्रित गांव बेहाल

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांव बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.आज तक गांवों में पीने के पानी से लेकर सड़क तक की समस्या बनीं हुई है. ग्रामीणों को गांव से एक किलोमीटर दूर जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है. Manendragarh Chirmiri Bharatpur

मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी का आश्रित गांव बेहाल

कहां का है मामला :मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पेंड्री के आश्रित ग्राम सरिसताल जो भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जहां ग्रामीण सड़क और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीण एक किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं. गांव में एक हैंडपम्प लगा वो खराब हो गया. जिसके कारण ग्रामीणों को एक किलोमीटर पानी लेने जाना पड़ता है. वहीं अगर सड़क की बात करे तो पैदल चलना मुश्किल है. सरकार आई और चली गई. लेकिन ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है. बरसात के समय तो पैदल चल पाना बड़ा कठिन हो जाता है. (village of Manendragarh Bharatpur Chirmiri )

मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी का आश्रित गांव बेहाल

नल जल योजना फेल :गांव में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों के घर में तो नल लगा दिया गया. नलों में पानी का इंतजार ग्रामीण आज भी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय वोट मांगने आये थे और विधायक बनने के बाद विधायक ग्राम पंचायत भवन में आते हैं. लेकिन आज तक हमारे गांव में नही आये. (village of Manendragarh is in trouble )

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भारी लापरवाही

कलेक्टर ने मांगी जानकारी :मामले की जानकारी मिलते ही एमसीबी जिला कलेक्टर पीएस ध्रुव ने पीएचई विभाग को हैण्डपम्प को सुधारने के लिये निर्देशित किया है. वहीं जनपद के सीईओ को सड़क बनाने को लेकर प्रस्ताव मंगवाया है. कलेक्टर ने तत्काल मामले में सम्बंधित अधिकारियों को फोन पर जल्द से जल्द ग्रामीणों को सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated :Nov 25, 2022, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details