छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा

By

Published : Sep 11, 2021, 10:58 AM IST

जिले की खड़गवां पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

accused in police custody
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

कोरिया/खड़गवां : जिले की खड़गवां पुलिस ने महिला को शादी का झांसा (wedding hoax) देकर उसका शारीरिक शोषण (physical torture) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीड़िता ने बीते 9 सितम्बर को थाना खड़गवां में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई की थी. उसकी शादी वर्ष 2010 में बेलकामार निवासी के साथ हुई थी. कोई संतान न होने पर कटघोरा के डॉक्टर के यहां करीब 3 माह से इलाज करा रही थी. डॉक्टर के पास इलाज के दौरान उसकी मोटू नाम के व्यक्ति से जान-पहचान हुई. मोटू एक बार उसके घर भी आया था.

5 सितम्बर को पीड़िता घर में अकेली थी जबकि उसका पति काम करने गया था. दिन के करीब 12 बजे मोटू मोटरसाइकिल से बेलकामार डपटा जंगल आया. फिर उसे फोन करके बुलाया. वह डपटा जंगल गई. मोटू ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. फिर मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने घर लखनपुर कटघोरा ले गया. घर में भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का पति महिला को खोजते हुए कटघोरा पहुंचा और उसे साथ लेकर अपने घर ग्राम बेलकामार आ गया. इस मामले में थाना खड़गवां में अपराध धारा 376 IPC कायम कर जांच की गई. 10 सितम्बर को आरोपी परमेश्वर सिंह उर्फ मोटू पिता चयन सिंह (28 साल) निवासी लखनपुर थाना कटघोरा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details