छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सतना से 300 किलोमीटर चलकर मनेंद्रगढ़ पहुंचे मजदूर, पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Apr 17, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 8:33 PM IST

मनेंद्रगढ़ पहुंचे मजदूरों को पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ लिया है. ये मजदूर मध्यप्रदेश के सतना से पैदल चलकर जिले में दाखिल हुए हैं.

Police arrested laborers
पुलिस ने मजदुरों को पकड़ा

कोरिया:मध्यप्रदेश के सतना से 300 किलोमीटर पैदल चलकर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के 9 मजदूर मनेंद्रगढ़ पहुंचे. इन प्रवासी मजदूरों को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ लिया है.

पुलिस ने मजदुरों को पकड़ा

थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह जब अपनी टीम के साथ रेलवे फाटक के पास से पेट्रोलिंग करते हुए निकल रहे थे, उसी समय इन मजदूरों पर उनकी नजर पड़ी. पुलिस ने जब इनकी जांच कर पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि वे सतना से 300 किलोमीटर पैदल चलकर आ रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि वे सरगुजा संभाग के सूरजपुर और बलरामपुर जा रहे थे. बिना अनुमति लिए ऑरेंज जोन घोषित किए गए सतना से आए ये सभी लोग मजदूर हैं.

जांच के बाद किया क्वॉरेंटाइन

बता दें कि जगह-जगह की जा रही जांच और नाकेबंदी के बाद भी सभी मजदूर पैदल चलकर जंगल के रास्ते मनेंद्रगढ़ तक पहुंच गए. पुलिस ने सभी मजदूरों को जांच के बाद मंगल भवन में क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details