छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Leakage in Mogra reservoir manendragarh : मोगरा जलाशय में लीकेज, प्रशासन ने जारी किया हाईअलर्ट

By

Published : Sep 22, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 6:48 PM IST

Manendragarh Chirmiri Bharatpur district मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का मोरगा जलाशय इन दिनों लीकेज की समस्या से जूझ रहा है.जिसे रोकने के लिए जल संसाधन विभाग की टीम मुस्तैद है. मौके पर पहुंचकर टीम ने लीकेज की समस्या को कम करने के उपाय किए.अधिकारियों के मुताबिक डैम से आने वाले दिनों में कोई परेशानी नहीं होगी.

Leakage in Mogra reservoir manendragarh
मोगरा जलाशय में लीकेज, प्रसाशन ने जारी किया हाईअलर्ट

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :नवीन जिला एमसीबी के मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड में ग्राम पंचायत मोरगा के जलाशय में लीकेज का मामला सामने आया (Leakage in Mogra reservoir of Koriya ) है. सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.किसी भी दुर्घटना के संभावना के मद्देनजर जलाशय के आसपास के गांव को अलर्ट कर दिया गया (Koriya Administration issued high alert) है. ग्रामीणों का कहना है कि जब यहां पर डैम से पानी का लीकेज देखा गया तो जल संसाधन को सूचना दी गई. जिस पर जल संसाधन के सारे अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसे जांच पड़ताल कर डैम का पानी को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. डैम के किनारे जो भी 10 से 15 घर हैं उन्हें अलर्ट कर दिया गया (Manendragarh Chirmiri Bharatpur district) है.

मोगरा जलाशय में लीकेज, प्रशासन ने जारी किया हाईअलर्ट

बारिश के कारण खतरा बढ़ा :आप को बता दें कि बरसात के मौसम में जंगल के निकट बने जलाशय में बहकर आये पानी की अधिकता से खतरा बना रहता है. जल संसाधन लगातार निगरानी करता है. जल संसाधन कार्यपालन अभियंता के ए टोप्पो के अनुसार 40 वर्ष पुराने मोरगा जलाशय की पाईप बैरल में ज्वाइंट खुल जाने के कारण पानी अंदर जा रहा है. जिस कारण लीकेज की समस्या बनी है. लेकिन किसी भी प्रकार खतरे की बात नही है. लीकेज समस्या हल करने की पद्धति अनुसार कार्य किया जा रहा है. साथ में जल की अधिकता को कम करने जल निकासी के लिये कांक्रीट बेस वेयर को ड्रिल कर आवश्यकता अनुसार 1 मीटर काटा जा रहा है. ताकि जल दबाव कम किया जा सके और आसानी से लीकेज को रुके. यदि समय पर लीकेज कंट्रोल कर लिया जाएगा. तो किसी भी प्रकार के संभावित घटना नहीं होगी.

एसडीओ जल संसाधन प्रवीण कुमार नामदेव का कहना है कि ''मोरगा डैम में कहीं से लीकेज नहीं है. सूरत का जॉब बैरर है. वहीं से पानी लीकेज हो रहा था. इसलिए डैम में पानी भरा हुआ था. उसका प्रेशर कम करने के लिए बेस वेयर को काट कर के करीब एक से डेढ़ मीटर डैम का पानी कम किया जा रहा है.''

Last Updated : Sep 22, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details