छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Elephant Terror In Koriya : बेलबेहरा के जंगलों में हाथियों की दहशत,ग्रामीणों की फसल की बर्बाद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 1, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 6:12 PM IST

Elephant Terror In Koriya कोरिया वनमंडल के बेलबहरा में हाथियों के दल ने ग्रामीणों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.हाथी दल ने खड़गवां में किसानों की फसल बर्बाद कर दी है. Koriya News

Elephant Terror In Koriya
बेलबेहरा के जंगलों में हाथियों की दहशत

बेलबेहरा के जंगलों में हाथियों की दहशत

कोरिया :छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हाथियों का आतंक देखने को अक्सर मिलता है.सरगुजा,रायगढ़ और कोरबा वनपरिक्षेत्र में हाथियों का अक्सर आना जाना लगा रहता है.लेकिन इस बार कोरिया वनपरिक्षेत्र में हाथियों ने उत्पात मचाया है. दो हाथियों के दल ने कोरिया वन मंडल के गांवों में आतंक मचा रखा है.

एमपी से आया हाथी दल :शुक्रवार की देर रात दो हाथियों का समूह मरवाही के इलाके से होता हुआ एमपी के जैतहरी वनपरिक्षेत्र को पार करके सुबह 6 बजे धनगवां बीट के जंगल में पहुंचा .इसके बाद भलुहानटोला जंगल से निकल कर चोई गांव पहुंचा.जहां अनुरुप सिंह और उनके परिजनों के खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया. इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत भौता में रुकने बाद टांकी बीट के पडरी झोरखी नामक जगह में ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया.

कहां पहुंचा हाथी दल ? : खड़गवां वन परिक्षेत्र के बेलबहरा जंगल में दोनों विचरण कर रहे हैं. इन दोनों हाथी कोरिया वन मंडल की सीमा के पास जंगल में मौजूद हैं. खड़गवां के पास मौजूद हाथियों ने ग्रामीणों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं.ग्रामीण अब फसलों की रक्षा के लिए रातजगा करने को मजबूर हैं.

चारामा में हाथियों ने ग्रामीणों के घर उजाड़े वन विभाग कर रहा निगरानी
मनेंद्रगढ़ में हाथियों का आतंक, हाथियों ने तोड़ाा ग्रामीणों का घर

वनविभाग रख रहा है नजर : हाथियों के गांव के आस-पास घूमने से वन विभाग भी चौकन्ना है. विभाग की टीम हाथियों के मूवमेंट की निगरानी रख रही है. साथ ही ग्रामीणों को हाथियों के पास नहीं जाने की सलाह भी दी जा रही है. वन परिक्षेत्र अधिकारी ने धान की फसल नुकसान का आंकलन करने के बाद मुआवजा देने की बात कही है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details