छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया एसपी "आईएसीपी अवार्ड 2021" के लिए चयनित, 6 देश के 40 पुलिस अफसरों को मिलेगा अवार्ड

By

Published : Sep 3, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 11:39 AM IST

कोरिया के एसपी संतोष सिंह का अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईएसीपी) ने "आईएसीपी अवार्ड 2021" के लिए चयन किया है. पुलिसिंग में किये गए अच्छे कार्यों के आकलन के आधार पर यह अवार्ड दिया जाता है. इस बार यह सम्मान विश्व भर के के 6 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा.

Korea SP
कोरिया एसपी

कोरिया :कोरिया के एसपी संतोष कुमार सिंह को अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग संस्था (international policing organization) इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईएसीपी) (Association of Chiefs of Police) ने “आईएसीपी अवार्ड 2021" से सम्मानित करने की घोषणा की है. इस पुलिस संगठन में विश्व के 165 देशों के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. संतोष सिंह को यह अवार्ड '40 अंडर 40' कैटेगरी में दिया जा रहा है. यह अवार्ड विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारी, जिन्होंने बेहतर नेतृत्व क्षमता के साथ पुलिसिंग कार्यों में नये प्रयोगों एवं अच्छे कार्यों से परिवर्तन लाने का प्रयास किया है, उन्हें दिया जाता है.

कोरिया एसपी
पुलिस की मुखबिरी करते बच्चों के लिए किया सराहनीय कार्य

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि नारायणपुर में नक्सली सर्चिंग के दौरान स्ट्राइक करते समय स्कूल के बच्चे दिखे, जिनकी उम्र बमुश्किल 10 से 12 साल रही होगी. उन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि नक्सली उन्हें ढाल की तरह इस्तेमाल करते हैं. जो पुलिस की मुखबिरी कर उनका ट्रैक बताते हैं. तब उस दिन मन में ख्याल आया कि बच्चों के भविष्य के लिए कुछ किया जाना चाहिए. फिर वहीं से यह सफर शुरू हुआ.

विचलित करने वाला था नक्सली एरिया का नजारा

एसपी ने बताया कि काफी समय तक नक्सली एरिया में काम करने का मौका मिला, लेकिन जो वहां का नजारा था वह विचलित करता था. उन्हें उनके द्वारा पिछले आठ वर्षों में बेहतर पुलिसिंग व पुलिस की छवि सुधारने में किये गये कार्यों के आकलन के आधार पर यह अवार्ड दिया जा रहा है. इस बार विश्व के 6 देशों, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूएई, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और भारत के 40 पुलिस अधिकारियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसमें भारत से उत्तरप्रदेश कैडर के आईपीएस अमित कुमार का नाम भी शामिल है.

बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय तक किया सराहनीय काम

बता दें कि संतोष सिंह ने बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय तक सराहनीय काम किया है. महासमुंद पदस्थापना के दौरान बाल हितैषी पुलिसिंग को मजबूत करते हुये लगभग एक लाख बच्चों को सेल्फ-डिफेंस का प्रशिक्षण दिलवाया, जो एक विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हुआ. इन कार्यों के लिए उन्हें उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों दिल्ली के विज्ञान भवन में दिसंबर 2018 में 'चैंपियंस ऑफ चेंज' अवार्ड मिला था.


अपराध नियंत्रण के साथ कोविड में किया प्रशंसनीय कार्य

रायगढ़ पदस्थापना के दौरान रायगढ़ पुलिस ने अपराध नियंत्रण के साथ कोविड में प्रशंसनीय कार्य किया. पुलिस हेल्प-डेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों को कोविड के प्रथम चरण में लगभग एक लाख और द्वितीय चरण में चालीस हजार सूखा राशन व फूड पैकेट्स उपलब्ध कराए गए. रायगढ़ पुलिस ने जनसहयोग से मास्क जागरूकता के चर्चित अभियान 'एक रक्षा-सूत्र मास्क का' के तहत पिछले वर्ष रक्षाबंधन के दिन, एक ही दिन में 12.37 लाख मास्क बंटवाकर विश्व रिकार्ड बनाया. जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड आदि में दर्ज हुआ.


कोरिया में चला रहे नारकोटिक्स व ड्रग्स के विरुद्ध अभियान

कोरिया में इनके नेतृत्व में निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स व ड्रग्स के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्यवाही व जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. द आईएसीपी हर साल इस तरह के अवार्ड्स सितंबर माह में अपने वार्षिक समारोह में घोषित करता है. साथ ही अगले साल के समारोह में अवार्ड पाने वाले को अपने मुख्यालय टेक्सास में व्यक्तिगत रूप से बुलाकर सम्मानित करता है. अधिकारियों को अक्टूबर 2022 में टेक्सास, अमेरिका में यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा. पूर्व में छत्तीसगढ़ से डीआईजी ईओडब्ल्यू आरिफ शेख को यह अवार्ड प्राप्त हुआ है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details