छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया जिले में जल जीवन योजना में भ्रष्टाचार, टैंक में पानी भरते ही शुरू हुआ रिसाव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2023, 8:53 PM IST

korea news: कोरिया जिले में सरकारी योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है. जल जीवन मिशन योजना की बदहाली को लेकर लोगों में आक्रोश है.

jal jeevan mission plan failed in korea
कोरिया जिले में जल जीवन योजना में भ्रष्टाचार

कोरिया जिले में जल जीवन योजना में भ्रष्टाचार

कोरिया: जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत एक साल पहले पानी टंकी का निर्माण कराया गया. लेकिन उसमें पानी भरते ही पानी का रिसाव शुरू हो गया. इतना ही नहीं टंकी में कई जगह बड़े बड़े क्रैक भी शुरू हो गये हैं.

पानी की टंकी में गोलमाल: पीएचई विभाग में किस तरह से भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. वो आप इस रिसाव को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. बैकुंठपुर जनपद पंचायत के पोतेडांड़ के आश्रित गांव मदनपुर में टंकी का निर्माण हुआ. एक साल पहले पानी की टंकी बनाई गई. जल मिशन योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण हुआ. एक साल बाद जब इसमें पहली बार पानी भरा गया तो लीकेज शुरू हो गया. पानी की टंकी में कई बड़े बड़े क्रैक भी हैं.

लोगों में आक्रोश है:गांव के लोगों का कहना है कि, जिस जगह टंकी का निर्माण हुआ. उस जगह का भी गलत तरीके से चयन किया गया है. वहां दो नलकूप खनन हुआ. जिसमेंं पानी नहीं निकला. अब इलाके के लोगों को पीने का पानी की चिंता सताने लगी है. गांव में पेयजल की किल्लत है. पीने का पानी एक निजी व्यक्ति के घर से बाकी लोगों को लाना पड़ता है. इस भ्रष्टाचार को लेकर लोग गुस्से में हैं.

गोलमाल की वजह से सकते में जान: इलाके के नदी नाले सूख चुके हैं. टंकी के पास बनाए गए तीन बड़े बड़े गड्ढों को बंद नहीं किया. जिसकी वजह से कई बार बच्चे उसमें गिरकर चोटिल हो चुके हैं.टंकी की सीढ़ी को बंद नहीं किया गया. सीढ़ी के बंद नहीं होने से असामाजिक प्रवृति के लोग पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं. जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है.

प्रशासन से मिला जांच का भरोसा: जिला प्रशासन को इस भ्रष्टाचार की भनक लग गई है. कोरिया जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा है कि, इस गड़बड़ी की जांच करायी जाएगी. जो भी इसमें दोषी होगा. उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और महासमुंद में 6 लोगों की मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
राजनांदगांव में नेशनल व्हील चेयर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी, जानिए कहां दिखाएंगे खिलाड़ी अपना हुनर
भिलाई स्टील प्लांट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, स्टोर से गायब हुए 32 लाख के मैग्नेटिक कॉइल

ABOUT THE AUTHOR

...view details