छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Electricity Problem In Bharatpur : भरतपुर ब्लॉक के कई गांव अंधेरे में जीने को मजबूर

By

Published : Jun 30, 2023, 9:08 PM IST

Electricity Problem In Bharatpur मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कई गांव आज भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं.भरतपुर ब्लॉक के कई गांवों में बिजली मध्यप्रदेश शासन के समय से ही नहीं आती. आज भी ये गांव छत्तीसगढ़ के अलग होने का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. कई गांवों में बारिश में कई दिनों तक बिजली नदारद रहती है. शिकायत करने पर भी ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं होती है.

Electricity problem in Bharatpur
भरतपुर ब्लॉक के कई गांव अंधेरे में जीने को मजबूर

भरतपुर ब्लॉक के कई गांव अंधेरे में जीने को मजबूर

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छ्त्तीसगढ़ जीरो पावर कट राज्य में शुमार है. बावजूद इसके आज भी कई इलाके ऐसे हैं जहां पर बिजली की आंख मिचौली जारी है. भरतपुर विकासखंड में अघोषित बिजली कटौती से गांव की जनता परेशान है. दिन में कई घंटे बिजली नदारद रहती है.ग्रामीण इलाकों में बिजली नहीं होने से खेती किसानी के काम ठप पड़ जाते हैं.वहीं जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार करते हैं उनके लिए दोहरी मुसीबत खड़ी हो जाती है.

विरासत में मिली बिजली की समस्या : भले ही भरतपुर ब्लॉक जिले में शामिल हो गया हो, लेकिन यहां की पुरानी समस्या अब भी दूर ना हो सकी है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद भरतपुर क्षेत्र में आने वाले 84 गांव आज भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. गर्मी के मौसम में बिजली तो एक दो घंटे के लिए आ जाती है.लेकिन बारिश में दो से तीन दिनों तक बिजली का अता पता नहीं रहता.



''गांव और आस-पास के गांव में बिजली ही नहीं आती है.दिन में एक दो घंटे मिल गया तो ठीक है. कटती रहती है. बिजली विभाग को फोन लगाते हैं. तो हमेशा स्वीच ऑफ रहता है. कोई जानकारी भी नहीं दिया जाता समस्या कहां से है." : राकेश सोनी ग्राम सतकियारी

''मोहल्ले में तीन दिन से लाइट बंद है. बरसात में सांप, बिच्छू का खतरा बना हुआ है, बिजली विभाग में फोन लगाओ तो स्वीच ऑफ रहता है. यदि लग भी गया तो फोन ही कोई नहीं उठाता है.: रानू बर्मन ,ग्रामीण

''मुख्य लाइन में कई दिनों से दिक्कत आ रही थी. उसको ठीक किया गया है. गांव में बरसात के समय कई जगह फॉल्ट की समस्या आ रही है. जिसको ठीक करने में समय लगता है.कुछ गांवों को छोड़कर बाकी जगह लाइन चालू किया गया है. जैसे जैसे फॉल्ट मिलते जाता है. उस लाइन को दुरुस्त कर लाइन चालू किया जा रहा है.'' एनपी सिंह,कार्यपालन अभियंता, सीएसईबी

पीडब्ल्यूडी के टेंडर के बाद भी नहीं बनीं गांव में सड़क, तंग रास्तों से गुजर रही ग्रामीणों की जिंदगी
जमीन अतिक्रमण के मामले को लेकर मनेंद्रगढ़ में राजनीति हुई गर्म
मनेंद्रगढ़ में दबंगों के हौंसले बुलंद, गश्त पर निकले जवान के साथ की बदसलूकी


बारिश में लाइन नहीं रहने से खतरा बढ़ जाता है :भरतपुर विकासखंड सघन वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां सांप, बिच्छू समेत कई जंगली जानवरों का खतरा हमेशा रात में बना रहता है.वहीं बारिश के मौसम में बिजली नहीं होने से इलाके में स्नेक बाइट के केस बढ़ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details