छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कलेक्टर बने मजदूर, जानिए वजह

By

Published : Nov 9, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 2:03 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव का अलग अंदाज देखने को मिला है. दौरे में निकले कलेक्टर कहीं धान की कटाई तो कहीं सड़क की खुदाई करने लगे. शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का जायजा लेने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के पहले कलेक्टर पीएस ध्रुव ने मंगलवार को खड़गवां तहसील का दौरा किया.Different style of Manendragarh Chirmiri Bharatpur collector

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव का अलग अंदाज
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव का अलग अंदाज

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कलेक्टर पीएस ध्रुव ने खड़गवां ब्लॉक अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ध्रुव की नजर थोड़ी दूर पर सड़क किनारे खेत में धान की कटाई कर रहे कृषक छोटेलाल और जहान साय पर पड़ी. कलेक्टर ध्रुव उनके पास पहुंचे. उनसे धान कटाई मिंजाई और समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री को लेकर बातचीत की. वे हाथ में हंसिया पकड़ उनके साथ धान की फसल की कटाई भी करने लगे. कलेक्टर ने कहा कि ''खेत में नमी अच्छी है उतेरा फसल की बुआई करना लाभदायक होगा.'' उन्होंने कृषक छोटेलाल और जहान साय के खेत में तत्काल तिवड़ा, चना, गेहूं की फसल बुआई की समझाइश दी जिससे अतिरिक्त आमदनी हो. (Different style of Manendragarh Chirmiri Bharatpur collector)

खेत में उतरकर धान की फसल काटी

कलेक्टर ने की सड़क की खुदाई : कलेक्टर पीएस ध्रुव (Collector ps dhruv) ने निर्माणाधीन सड़क रतनपुर चोपन वाया कोटिया का मुआयना किया. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सड़क की कई जगहों पर खुद गैती लेकर खुदाई की. वहीं बैठकर मिट्टी गिट्टी को देखा और निर्माण कार्य की लेयर और इस्तेमाल मटेरियल की गुणवत्ता का भी जायजा लिया. यह सड़क दो करोड़ नब्बे लाख रुपए की लागत से तैयार की जा रही है. कलेक्टर ध्रुव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने और डामरीकरण का काम जल्द कराए जाने के निर्देश दिए.Manendragarh Chirmiri Bharatpur news

कलेक्टर पीएस ध्रुव ने सड़क की खुदाई की
Last Updated : Nov 9, 2022, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details