छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महापौर के रवैये से नाराज पार्षदों ने सभागार से किया वॉकआउट, जमकर की नारेबाजी

By

Published : Aug 5, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 10:30 PM IST

नगर पालिक निगम चिरमिरी में आज महापौर की लापरवाही खुलकर सामने आ गई. सभागार में आम सभा के लिए एकत्रित सभी पार्षद करीबन डेढ़ घंटे तक महापौर का इंतज़ार करते रहे. जिसके बाद पक्ष से ले कर विपक्ष के सदस्यों ने नगर पालिक निगम के सभागार से वॉकआउट (councilors walked out of auditorium due to attitude of mayor in chirmiri) कर दिया और सत्ता पक्ष को बताया गैर ज़िम्मेदार बता जमकर नारेबाजी की.

councilors walked out of auditorium due to attitude of mayor in chirmiri
महापौर के रवैये से नाराज पार्षदों सभागार से किया वॉकआउट

कोरिया: जिले का एक मात्र नगर पालिक निगम चिरमिरी लंबे समय से अपने गैर जिम्मेदाराना रवैये को ले कर सुर्खियों में बना हुआ है. जिसका पुख्ता प्रमाण आज नगर पालिक निगम चिरमिरी के सामान्य सभा में देखने को मिला. नगर पालिक निगम चिरमिरी में पार्षदों द्वारा आम सभा आयोजित किया गया था. सभागार में उपस्थिति का उचित समय 12.00 बजे तय किया गया था. लेकिन सभा के संचालन में अनावश्यक रूप से देरी की जा रही थी. सत्ता पक्ष के मात्र गिने चुने पार्षद ही सभागार में दिखाई दिये. जिसका नेता प्रतिपक्ष एवं विपक्षी दल द्वारा पुरजोर तरीके से विरोध (councilors walked out of auditorium due to attitude of mayor in chirmiri) किया गया.

महापौर के रवैये से नाराज पार्षदों सभागार से किया वॉकआउट

महापौर की लापरवाही हुई उजागर: करीबन डेढ़ घंटे के इंतज़ार के बाद भी जब महापौर, आयुक्त, सत्ता पक्ष सभागार (Municipal Corporation Chirmiri)से नदारद रहे. जिसके बाद नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष एवं विपक्षी दल के समस्त पार्षदों ने अपनी नाराजगी जताते हुए सभागार से वॉकआउट किया. सभागार के बाहर विपक्षी दल द्वारा महापौर एवं सत्ता पक्ष के विरोध में जम कर नारेबाजी की गई. इस घटना को एक बड़ी लापरवाही बताई गई.

यह भी पढ़ें:Koriya Elephant attack: कोरिया में 10 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात

महापौर से हैं नाराज: सभागार की घटना के बाद पार्षदों की महापौर को लेकर नाराजगी खुलकर सामने आ गई. नगर पालिक निगम में हर 3 महीने में एक आम सभा होना तय होता है. लेकिन पिछले 6 महीनों से यहां एक भी आम सभा का आयोजन नहीं हुआ. इससे नाराज पार्षदों ने सत्ताधारी पार्षदों और सभापति पर यह आरोप भी लगाया कि वह अपने मनमाने तरीके से नगर पालिक निगम चिरमिरी में कार्य करना चाहते हैं, जो कि उन्हें मान्य नहीं है.

Last Updated :Aug 5, 2022, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details